Virat Kohli: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की उलटी गिनती शुरु हो गई है. 30 अगस्त से इस एशियन टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया अपने बैटिंग ऑर्डर की गुत्थी नही सुलझा पाई है. टीम मैनेजमेंट से कप्तान रोहित शर्मा अभी यह क्लियर नहीं कर पाए हैं कि नबंर-4 पर कौन-सा बल्लेबाज बैटिंग करेगा? लेकिन सात समुंदर पार बैठे विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त और RCB के पूर्व साथी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इस क्रम का तोड़ ढूंढ निकाला है. लेकिन उनकी ये बात शायद भारतीय दिग्गज के फैंस को रास नहीं आएगी.
जिगरी दोस्त एबी ने Virat Kohli पर दे दिया ऐसा बयान
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और विराट कोहली (Virat Kohli) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. खेल के मैदान से लेकर और मैदान के बाहर दोनों की बॉन्डिंग अक्सर लोगों के बीच सुर्खियों में रही. अक्सर दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखे गए हैं. दोनों की ये दोस्ती फैंस को भी काफी रास आती है.
लेकिन, एशिया कप और विश्व कप से पहले डिविलियर्स ने विराट के बैटिंग ऑर्डर में छेड़छाड़ करते हुए उन्हें नबंर-4 पर खेलने की सलाह दे डाली है. जबकि पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय दिग्गज काफी लंबे समय से नबंर -3 पर ही बल्लेबाजी करते हुए आ रहे हैं और इस नंबर पर उन्होंने जमकर रन बनाया है. लेकिन इस बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने यूट्यूब पर कहा,
‘हम अभी भी यह बात कर रहे हैं कि भारत के लिए नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा. मैंने कुछ अफवाहें सुनी हैं कि विराट कोहली यहां बैटिंग कर सकते हैं. मैं इसका खुलकर समर्थन करता हैं.’
नंबर-4 के लिए परफेक्ट हैं विराट कोहली- एबी डिविलियर्स
एशिया कप से पहले श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है. जिनका नंबर-4 पर खेलना तय माना जा रहा है. लेकिन मीडिया में ऐसी खबरे हैं कि इस बार विराट कोहली नबंर-3 नहीं बल्कि नंबर-4 बैटिंग करने के लिए उतारा जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनके दोस्त एबी डिविलियर्स इस बात करा पूरी तरह से समर्थन करते हैं.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) इस पायदान पर पूरी तरह खरा उतर पाएंगे. कुछ इस तरह के सवाल फैंस के मन में चल रहे होंगे. बता दें कि किंग कोहली नबंर-4 पर खेलने के लिए भी पूरी तरह से फीट बैठते हैं क्योंकि कोहली ने इस पॉजिशन पर भी वनडे करियर में 7 शतक जमाए हैं और उन्होंने यहां 55.21 के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 90.66 रहा है.
AB De Villiers said, "Virat Kohli is a perfect No.4". (On his YT). pic.twitter.com/K67pSnUBBB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 25, 2023
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका, सीनियर तेज गेंदबाज फिर चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर