Rohit Sharma- AB de Villiers: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में विराट कोहली ने बेहद शानदार पारी खेली. उन्होंने 95 रन की पारी खेली और भारत को 20 साल बाद न्यूजीलैंड पर जीत दिलाई. हालांकि, इतनी शानदार पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने विराट की नहीं बल्कि रोहित शर्मा की तारीफ की है.
Rohit Sharma के फैन हुए AB de Villiers
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह भारत को शानदार शुरुआत दे रहे हैं. उनकी छक्के मारने की क्षमता से पता चलता है कि गेंदबाज को हमेशा उनको समान देना होगा, जो टूर्नामेंट में बाकी टीम के लिए डराने वाली बात होगी. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने हालिया यूट्यूब चैनल वीडियो में किया है.
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,
"रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए शानदार शुरुआत दे रहे हैं. वह शानदार हैं. उनकी छक्का लगाने की क्षमता से पता चलता है कि उनके पास किस तरह की अनुभव है. वह गेंदबाजों के लिए एक महान बल्लेबाज हैं. मांग विपक्ष से सम्मान. बाकी टूर्नामेंट में विपक्ष के लिए यह बहुत डराने वाला है."
टीम इंडिया को लगातार अच्छी शुरूआत दे रहे हैं हिटमैन
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टूर्नामेंट की शुरुआत से ही विस्फोटक अंदाज में रन बना रहे हैं. वह पहली ही गेंद से गेंदबाज पर आक्रमण करना शुरू कर देते हैं. वह भले ही अर्धशतक या शतक से वंचित रह जाएं, लेकिन आतिश की पारी खेल टीम की जीत की नींव रखते है. हिटमैन शुरुआत से ही इस तरह से छक्के लगाते हैं कि गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ से भटक जाते है. आपको बता दें कि रोहित अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अगर हम उनकी 50 रन से ज्यादा की किसी भी पारी पर नजर डालें तो उसमें कम से कम एक या दो छक्के तो दिख ही जाएंगे.
रोहित शर्मा ने पूरे किये 50 छक्के
इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma)काफी अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं. वह एक कैलेंडर वर्ष में 50 वनडे छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले एबी डिविलियर्स ने 2015 में 58 और क्रिस गेल ने 2019 में 56 छक्के लगाए थे, कप्तान रोहित शर्मा जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह इन दोनों बल्लेबाजों को आसानी से हरा सकते हैं.