दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) टी20 वर्ल्ड कप पुरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. उनकी टीम भले ही सेमीफाइनल में प्रवेश करते-करते बाहर हो गई हो, लेकिन इस खिलाड़ी की दिलचस्पी कम नहीं हुई है. टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइल के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दूसरी ग्रुप से भारत और इंग्लैंड क्वालीफाई कर गई है. वहीं विश्व विजेता को लेकर क्रिकेट पंड़ित अपनी-अपनी अलह थ्योरी गढ़ रहे हैं, इसी बीच डी विलियर्स ने भी फाइनलिस्ट विजेता की भविष्यवाणी कर डाली है.
AB de Villiers ने बताया ये टीम जीतेगी टी20 विश्व कप
आईसीसी का इवेंट हर किसी टीम की जीतने के ख्वाहिश होती है. लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते टॉप-4 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम गी पहुंच पाची है. ऐसे में वर्ल्ड कप का 13 नवंबर को फ़ाइनल खेला जाना है. 16 टीमों के साथ शुरू हुआ ये कारवां अब 4 टीमों के बीच आकर थम चुका है. सेमीफाइनल में ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया है, वहीं ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. वहीं, टी20 विश्व कप के लेकर पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने विश्व कप जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी कर डाली है. डी विलियर्स ने पीटीआई न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा,
''मेरे ख्याल से भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 पर कब्जा जमा सकती है."
धोनी के बाद रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास
महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान है. उन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी की तीनो ट्रॉफियां अपने नाम की है.धोनी ने साल 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया था.
वहीं 15 साल बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर इतिहास को दोहरा सकते हैं. क्योंकि वो ऐसा करने से महज दो कदम दूर है. अगर वो इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप जीतकर तिरंगा लहरा देते हैं तो वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बना जाएंगे.