रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने सौंपी टीम की कप्तानी, इस दिग्गज ने कर दिया कंफर्म

author-image
Nishant Kumar
New Update
ab de villiers said hardik pandya may captain of mumbai india instead of rohit sharma

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 नीलामी से पहले ऐसी खबरें जोरों पर हैं कि हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी कर सकते हैं। अपने डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक की घर वापसी हो सकती है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने स्टार आलराउंडर के मुंबई जाने की खबरों के बीच पलटन की कप्तानी को लेकर भविष्यवाणी की है। उनका मानना नीता अंबानी की मालिकाना हक वाली टीम अपने रोहित शर्मा की पांड्या टीम की कमान सौंप सकती हैं।

Hardik Pandya बनेंगे कप्तान- डिविलियर्स

publive-image
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि, मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की कप्तानी करने का दबाव हो सकता है। ऐसे में हार्दिक मुंबई की कप्तानी कर हिटमैन के ऊपर से दबाव कम कर सकते हैं। डिविलियर्स ने यह भी कहा कि स्टार आलराउंडर को भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना पसंद है।

कप्तानी का बोझ होगा कम- डिविलियर्स

publive-image

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

''रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी है, इसलिए वह हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya)को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंप सकते हैं। इससे उनकी कप्तानी का बोझ कम हो जाएगा। मुझे अजीब लग रहा है कि रोहित हार्दिक को जिम्मेदारी सौंपेंगे हार्दिक कई सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले। इसलिए वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्हें वानखेड़े में खेलना पसंद है। उन्होंने गुजरात के लिए खिताब जीता और अगले सीजन में फाइनल तक पहुंचे।''

Hardik Pandya का शानदार रहा है प्रदर्शन

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुंबई में वापसी की खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। बता दें हार्दिक की कप्तानी में जहां गुजरात टाइटंस अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने एक बार टीम को चैंपियन बनाया और एक बार फाइनल तक पहुंचाया। इसे साफ होता है कि वह एक बेहतरीन कप्तान है। आईपीएल में हार्दिक का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। लीग में 30.38 की औसत से 2309 रन बनाए हैं। इसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। 91 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। तो उन्होंने आईपीएल में 53 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में अश्विन ने मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक!

Rohit Sharma hardik pandya AB de Villiers IPL 2024 Mumbai India