VIDEO: एबी डिविलियर्स अब बन गये है सिंगर, उनके म्यूजिक वीडियो में नजर आयेंगे कोहली और चहल

Published - 30 Oct 2020, 02:29 PM

खिलाड़ी

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है। एबी डिविलियर्स का यह टाइटल सिर्फ उनके क्रिकेट करियर पर नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी पर भी लागू होता है। एबी डिविलियर्स क्रिकेट के अलावा कई दूसरे खेलों में भी महारत हासिल कर चुके हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक गाना रिलीज किया।

डिविलियर्स का संगीत की ओर झुकाव

स्टार क्रिकेटर डिविलियर्स का संगीत की ओर भी खासा झुकाव है वह कई बार गिटार बजाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर चुके हैं, डिविलियर्स सिर्फ गिटार ही अच्छा नहीं बजाते बल्कि गाने भी काफी बेहतरीन गाते हैं। शुक्रवार को डिविलियर्स का एक नया गाना रिलीज हुआ। यह पहली बार नहीं था जब डिविलियर्स का गाना रिलीज हुआ।

एबी डिविलियर्स इससे पहले साल 2010 में भी एक पूरी एल्बम सीरीज कर चुके हैं, डिविलियर्स के इस गाने का टाइटल "'द फ्लेम'' है जो कि मानवता के बारे में है। इस गाने में एबी डिविलियर्स के साथ गायक और सॉन्गराइटर केरन जोयड और यूथ कोयर भी हैं। इनके अलावा इस गाने में आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

एबी डिविलियर्स गाने में नजर आए विराट कोहली

डिविलियर्स के गाने में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, क्रिस मॉरिस नजर आए, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटर कागीसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे भी इस गाने में शामिल थे।

डिविलियर्स ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'यह गाना मैंने केरन और कोयर के साथ मिलकर लिखा है. हम सभी एक-दूसरे से अलग हैं लेकिन एक साथ मिलकर एक परफेक्ट पिक्चर बनाते हैं।

आईपीएल में धमाल मचा रहें है डिविलियर्स

डिविलियर्स फिलहाल यूएई में है जहां वह आरसीबी के लिए आईपीएल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इस साल आईपीएल में उनसे काफी शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला, उन्होंने अब तक 12 मैचों में 171.21 के स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से चार शानदार अर्धशतक निकले। डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत फिलहाल आरसीबी पॉइंट टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरा स्थान पर काबिज है।