"AB de Villiers अगर दोबारा आरसीबी के कैंप में शामिल होते है तो कोई हैरानी नहीं है", मिस्टर 360 को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

author-image
Amit Choudhary
New Update
RCB टीम में फिर हुई AB de Villiers की वापसी, खुद टीम मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

IPL 2022: क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने पिछले साल सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2018 में ही संन्यास ले चुके डीविलियर्स पिछले साल तक दुनिया भर के टी20 लीग्स में हिस्सा लेते नजर आते थे.

लेकिन पिछले दिनों उन्होंने सभी तरह के क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला ले लिया है. हालाँकि फैन्स को आशा है कि, एबी किसी ना किसी रूप में क्रिकेट से जुड़े रहेंगे. जिसका उन्होंने संकेत भी दिया है. अब इस मामले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आरसीबी के कैम्प में वापस लौट सकते हैं डीविलियर्स

AB de Villiers

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि, भले ही डीविलियर्स (AB de Villiers) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो दोबारा आरसीबी (RCB) कैंप में लौट सकते हैं और इससे उन्हें हैरानी नहीं होगी. हाल में डीविलियर्स ने खुद भी इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा था कि,

मैं अब भी मानता हूं कि मुझे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के साथ एक भूमिका निभानी है। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा लेकिन मैं इसे अपने हाथ में लेकर देखना चाहूंगा

मुझे हैरानी नहीं होगी अगर एबी डीविलियर्स इस साल भी आरसीबी कैंप में दिखे

Virat Kohli-AB de Villiers

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) का आरसीबी के कैम्प में दोबारा जुड़ने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर संजय बांगर (Sanjay Bangar) आरसीबी के हेड कोच हैं लेकिन मुझे हैरानी नहीं होगी अगर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) इस साल भी आरसीबी कैंप में दिखते हैं. आईपीएल का ये एक रिवाज रहा है. किसी फ्रेंचाइजी के लिए अगर किसी प्लेयर ने लंबे समय तक खेला है तो रिटायरमेंट के बाद वो मेंटर या फिर कोच के तौर पर टीम में जरूर वापस आता है. हो सकता है कि आरसीबी ने खुद डीविलियर्स को एप्रोच किया होगा. 

महान बल्लेबाजो में होती है गिनती

AB de Villiers retire from all cricket

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. उनके पास मैदान के हर एक कोने में रन बनाने की काबिलियत है, जिसके लिए उन्हें मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है. डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में साउथ अफ्रीका के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने 184 मैचों में शिरकत की है और इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं.

aakash chopra royal challengers banglore IPL 2022 AB de Villiers