एबी डिविलियर्स ने IPL 2024 शुरू होने से 24 घंटे पहले कर दी भविष्यवाणी, बोले- ये 2 खिलाड़ी इस सीजन मचाएंगे बवाल

author-image
Nishant Kumar
New Update
ab de villiers predictions on yashasvi jaiswal and tristan stubbs for ipl 2024
  • आईपीएल 2024 अब से कुछ घंटो के बाद शुरू होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
  • आगामी लीग को लेकर उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताया है, जो आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले हैं.
  • खास बात ये है कि इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने किसी भी सीनियर खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है.
  • बल्कि इन 2 युवा खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी है. आइए आपको बताए कौन हैं ये प्लेयर

AB de Villiers ने इन दो खिलाड़ियों को लेकर की भविष्यवाणी

  • एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इन 2 खिलाड़ियों से उम्मीद जताई है कि आईपीएल 2024 में ये अपने बल्ले से जादू बिखेरते नजर आ सकते हैं.
  • ये कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स हैं.
  • दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी आगामी आईपीएल में धमाल मचाते नजर आएंगे.
  • उनका कहना है कि यशस्वी जायसवाल इस सीजन भी बल्ले से 600 से ज्यादा रन बनाएंगे. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स भी अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले हुआ तय, MI समेत ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में क्वालीफाई, नंबर 2 की टीम के पास है घातक खिलाड़ियों की फ़ौज

मुझे यशस्वी से दमदार बैटिंग की उम्मीद है- डीविलियर्स

  • एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा- "यशस्वी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जो आत्मविश्वास मिला है वो आईपीएल में देखने लायक होगा. मुझे उनसे दमदार बैटिंग की उम्मीद है. मुझे उनसे सीज़न में कम से कम 500 से अधिक रन की उम्मीद है और वह 600 का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं". 
  • डिविलियर्स (AB de Villiers) ने यशस्वी के अलावा साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स का नाम लिया, जो आईपीएल के आने वाले सीजन में कमाल कर सकते हैं.
  • स्टब्स दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेलेंगे. वह दो सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस (एमआई) में थे. लेकिन इस बार उन्हें दिल्ली की राजधानी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है.

स्टब्स भी बढ़िया फॉर्म में आ सकते हैं नजर- डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा- "स्टब्स का SA T20 टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा. पिछले साल वह थोड़ी भी फॉर्म में नहीं थे.  लेकिन इस साल उन्होंने छाप छोड़ी और दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं. वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वह गेंद को ज़ोर से मारता है. वह गेंदबाजी में भी प्रभावी हो सकते हैं. वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. वह मैदान पर भी शानदार हैं. उन पर नजर रहेगी."

  • यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रनों की झड़ी लगाकर जमकर जलवा बिखेरा था.
  • युवा भारतीय बल्लेबाज को लेकर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है.
  • मालूम हो कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी.
  • इस जीत में सभी खिलाड़ियों का बेहद अहम योगदान रहा. लेकिन यशस्वी जायसवाल का बल्ले से शानदार प्रदर्शन भारत की जीत का अहम कारण बना.
  • उन्होंने 5 पारियों में 700 से ज्यादा रन बनाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया.
  • जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ कई रिकॉर्डतोड़ पारियां खेली. इस दौरान युवा बल्लेबाज के बल्ले से दो दोहरे शतक भी देखने को मिले.

जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 600 से ज्यादा बनाए रन

  • आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में बल्ले से धमाल मचाया था.
  • इसी प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई. अब जायसवाल भारतीय टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं.
  • डिविलियर्स (AB de Villiers) ने जायसवाल के इस सीजन भी 600 से ज्यादा रन बनाने की उम्मीद जताई है, जिन्होंने पिछले सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए थे.
  • उन्होंने दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के युवा ट्रिस्टन स्टब्स का लिया है. स्टब्स ने एसए टी20 के दूसरे सीजन में 60.2 की औसत से 301 रन बनाए. वह एक विकेटकीपर भी हैं.

दोनों खिलाड़ियों का अब तक ऐसा रहा है करियर

  • अगर बात करें यशस्वी जायसवाल और ट्रिस्टन स्टब्स के आईपीएल करियर की बात करें तो उनका करियर शानदार रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने 2020 में उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • उन्होंने इसी साल (2020) आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 37 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.56 की औसत और 148.73 की स्ट्राइक रेट से 1172 रन बनाए हैं.
  • ट्रिस्टन स्टब्स के करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 4 आईपीएल मैच खेले हैं. इन चार मैचों में उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है.

ये भी पढ़ें: “वो आदमी नहीं अजूबा है”, नवजोत सिंह सिद्धू ने इस विराट-रोहित नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को माना बेस्ट

yashasvi jaiswal AB de Villiers Tristan Stubbs IPL 2024