विराट कोहली या बाबर आजम, एशिया कप में कौन जड़ेगा सबसे ज्यादा रन, एबी डिविलियर्स ने इस बल्लेबाज का बताया नाम

Published - 01 Sep 2023, 09:58 AM

विराट कोहली या बाबर आजम, एशिया कप मे कौन जड़ेगा सबसे ज्यादा रन, एबी डिविलियर्स ने इस बल्लेबाज का बताय...

Virat Kohli: पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर खेले जा रहे एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी। पहले मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के चलते दुनिया भर के फैंस की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं। साथ ही इस मैच में विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन बेहतर प्रदर्शन करता है। इसे लेकर भी सभी की नजरें मैच पर रहने वाली हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने विराट और बाबर के बीच इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम बताया है।

Virat Kohli और बाबर आजम को लेकर डिविलियर्स ने कही ये बात

AB de Villiers
AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli ) और बाबर आजम का नाम लिया। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि बाबर आजम और विराट कोहली दोनों सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल होंगे। -एशिया कप 2023 में धाकड़ बल्लेबाज।

बाबर ने हाल ही में शतक लगाया था

Babar Azam

मालूम हो कि बाबर आजम ने एशिया कप में शतक लगाकर बेहतरीन शुरुआत की है । 28 साल के बाबर ने नेपाल के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं । वह नेपाल के खिलाफ 131 गेंदों पर 151 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए। इस प्रदर्शन से साफ है कि बाबर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली (Virat Kohli ) की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं ।

बाबर आजम और विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड

विराट कोहली(Virat Kohli ) और बाबर आजम के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो विराट ने अब तक अपने करियर में 275 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों की 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रन रहा है. अगर बाबर ने वनडे में कुल 104 मैच खेले हैं । इस दौरान उन्होंने 59.47 की औसत से 5353 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 शतक भी हैं ।

ये भी पढ़ें :‘पाकिस्तान ही इसका हकदार…’, एशिया कप 2023 में भारत से भिड़ने से पहले बाबर आजम ने उगला जहर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया ऐसा बयान

Tagged:

babar azam asia cup 2023 AB de Villiers Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.