Ab de villiers: चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है. 8-10 साल वहां लगातार क्रिकेट खेल कोई भी रन बना सकता है. ये बयान हाल ही में गौतम गंभीर ने IPL में RCB के लिए खेल चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (Ab de villiers) पर दिया था. इस बयान के बाद एबी डिविलयर्स जहां सुर्खियों में आ गए वहीं उनके और RCB के फैंस ने गंभीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. अब एबी डिविलियर्स ने एक बयान दिया है जो क्रिकेट के दुनिया के कई बड़े खिलाड़ियों या फिर उनके सबसे अच्छे दोस्त माने जाने वाले विराट कोहली को अच्छा न लगे.
कोहली और गेल नहीं बेस्ट टी 20 प्लेयर
गंभीर द्वारा खुद पर दिए गए बयान के बीच एबी डिविलयर्स (Ab de villiers) ने सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर के बारे में अपनी पसंद का इजहार किया है. एबी ने जिस क्रिकेटर का नाम अपने पसंदीदा टी 20 खिलाड़ी के रुप में लिया है वो उनके दोस्त माने जाने वाले विराट कोहली नहीं है, न ही RCB में उनके साथ खेल चुके टी 20 क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल हैं और नहीं ICC की रैंकिंग में मौजूदा टी 20 नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं.
ये है डिविलियर्स का पसंदीदा खिलाड़ी
एबी डिविलियर्स (Ab de villiers) अपने पसंदीदा खिलाड़ी के रुप में अफगानिस्तान के टी 20 कप्तान और दुनियाभर में खेली जाने वाली लीग में सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले खिलाड़ी राशिद खान का नाम लिया है. राशिद खान का नाम डिविलियर्स ने यूं ही नहीं ले लिया बल्कि इसके पीछे तर्क भी दिया है.
सुपरस्पोर्ट पर डिविलियर्स (Ab de villiers) ने कहा, 'मेरा अब तक का सबसे महान टी 20 खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) हैं. वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के साथ साथ बेहतरीन फिल्डर भी हैं. वो मैदान में काफी मुस्तैद रहते हैं, हमेशा जीतना चाहते हैं. वो बहुत प्रतिस्पर्धी हैं, मैच विनर हैं. इसलिए मेरे लिए वो ही सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी हैं.'
डेब्यू से ही छाए
राशिद (Rashid Khan) 2015 में डेब्यू के साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में छा गए. 24 साल के राशिद ड्वेन ब्रावो के बाद टी20 के इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. अपनी गेंदबाजी में विविधताओं के जाने जाने वाले लेग स्पिनर ने 382 मैचों में 18.17 की औसत से 514 विकेट लिए हैं. राशिद IPL का भी बड़ा चेहरा हैं और कुल 92 मुकाबलों में6.38 की शानदार इकॉनमी से 112 विकेट ले चुके हैं. IPL में वे फिलहाल गुजरात टायटंस की तरफ से खेलते हैं और टीम के उपकप्तान हैं.