पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका को नहीं, इन 4 टीमों को एबी डी विलियर्स ने माना वर्ल्ड कप का फाइनलिस्ट, दिया ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
AB De Villiers picks 4 semi-finalist teams for World Cup 2023

AB De Villiers: वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) धीरे धीरे नजदीक आते जा रहा है. जैसे जैसे वनडे क्रिकेट का ये सबसे बड़ा कुंभ नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटरों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. 5 अक्टूबर 2023 से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी बड़ी भविष्यवाणी की जा रही है. कई बड़े पूर्व क्रिकेट 4 सेमीफाइनलिस्ट के नाम बता चुके हैं. इसी कड़ी में एक और बयान है साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का. डी वियलयर्स ने विश्व कप (World Cup 2023) के 4 सेमीफाइनलिस्ट और विजेता का नाम बताया है.

ये टीमें सेमीफाइनल में पहुँच सकती हैं- एबी डी

AB de Villiers AB de Villiers

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने कहा है कि भारत में हो रहे वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में इस बार ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत पहुँच सकती है. उनके मुताबिक मौजूदा दौर में ये टीमें काफी मजबूत हैं और संभवत: ये ही सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी. बता दें कि इंग्लैंड मौजूदा विश्व चैंपियन है जबकि साउथ अफ्रीका ने आजतक कोई भी आईसीसी का खिताब नहीं जीता है.

ये टीम बन सकती है विजेता

Team India Team India

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड कप के बात करते हुए कहा कि, 'विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हो रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि इस बार भारत विजेता हो सकता है. मुझे लगता है कि फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच हो सकता है जिसमें भारतीय टीम विजेता बनकर उभऱ सकती है.' बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे विश्व कप 2011 में जीता था. तब भी विश्व कप का आयोजन इंडिया में ही हुआ था.

साउथ अफ्रीका की उम्मीदों के बारे में क्या कहा?

South Africa Cricket Team South Africa Cricket Team

भारत के चैंपियन बनने के बयान के साथ ही एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) ने कहा कि, 'बड़ी टीमों में जिस टीम से सबको कम उम्मीदें हैं वो साउथ अफ्रीका है. लेकिन मेरा ये भी मानना है कि साउथ अफ्रीका के पास मौजूदा समय में अच्छे खिलाड़ी हैं और सभी ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया तो हम भी फाइनल (World Cup 2023) में पहुँच सकते हैं.' बता दें कि साउथ अफ्रीका का आईसीसी टूर्नामेंट्स में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. हमेशा दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमों में शुमार किए जाने के बावजूद साउथ अफ्रीका आजतक वनडे क्रिकेट का फाइनल नहीं खेल पाई है.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड दौरे पर सिर्फ पानी पिलाने गया है ये खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह अपना करियर बचाने के लिए नहीं देंगे मौका

team india Pakistan Cricket Team south africa cricket team AB de Villiers World Cup 2023