AB de Villiers: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी जीतकर स्वदेश लौट चुकी ह. इस दौरान विश्व भर के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ियों के दिल में अमिट छाप छोड़ी. जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के वाले खिलाड़ियों को लेकर बेस्ट प्लेइंग-11 बनाई जा रहा है. ऐसा कई पूर्व खिलाड़ी कर चुके हैं. जिन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना. लेकन साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुना है. उनकी इस प्लेइंग-11 में भारतीय क्रिकेटरों का बोलबाला देखने को मिला.
AB de Villiers ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुना. डी विलियर्स ने विश्व कप में लगातार 10 मुकाबले जीतने वाले रोहित शर्मा को कप्तान के रुप में चुना है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की कैप्टेंसी की. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज के रुप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड को चुना है. जिन्होंने फाइनल मुकाबले में मैच जीताऊ पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 137 रनों की पारी खेलकर भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था.
इन 5 भारतीय प्लेयर्स को दी प्रथमिकता
विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने 11 में 5 भारतीय खिलाड़ियों को चुना. उन्होंने तीसरे स्थान पर अपने जिगरी दोस्त विराट कोहली को शामिल किया है. जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 765 रन बनाए. जिसकी वजह से विराट को मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा और हाइ हेस्ट विकेट टेकर मोहम्मद शमी को शामिल किया है. हैरानी की बात ये है कि इसमें जसप्रीत बुमराह की जगह नहीं बन पाई है.
सिर्फ 1 अफ्रीकी खिलाड़ी को किया शामिल
दिलचस्प बात यह है कि एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी टीम में केवल एक साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी को शामिल किया है. उन्होंने 23 साल के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) रखा है. गेराल्ड कोएत्ज़ी ने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए. यही वजह है कि उन्होंने कागिसो रवाडा जैसे तमाम बड़े खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया.
वहीं पहले वर्ल्ड कप में धमाल की बल्लेबाजी करने वाले रचिन रवींद्र को मौका मिला. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दो ग्लेन मैक्सवेल और ऐडम जैम्पा भी शामिल किया गया है.
AB de Villiers ने चुनी टीम 'ऑफ द टूर्नामेंट: ट्रैविस हेड, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रचिन रवींद्र. श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जड़ेजा, ऐडम जैम्पा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़े: इस बेकसूर खिलाड़ी पर फूटेगा वर्ल्ड कप 2023 की हार का ठीकरा, अब कभी नहीं पहन सकेगा भारत की जर्सी