बेंगलुरू में ऑटो रिक्शा के पीछे अपनी तस्वीर देख भावुक हुए AB de Villiers, वायरल फोटो पर दी प्रतिक्रिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
AB de villiers and virat kohli photo on back view of an auto rickshaw in bengaluru

AB de Villiers: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्रॉफी के मामले में भले ही नसीब खराब रहा हो लेकिन, फैंस का प्यार इस फ्रेंचाइजी के प्रति कभी कम नहीं हुआ. एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) और विराट कोहली इस टीम का एक अभिन्न हिस्सा रहे. इन 2 खिलाड़ियों ने हमेशा से ही फैंस को अपने आक्रामक अंदाज से बांधे रखा. इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एबी नहीं खेले.

उन्होंने आईपीएल 2022 के आगाज के पहले ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्य़ास की घोषणा कर दी थी. लेकिन, इसके बावजूद उनके (AB de Villiers) चाहने वालों की भीड़ कम नहीं हुई. भारत में उन्हें फैंस कितना पसंद करते हैं इसका अंदाजा वायरल हो रही तस्वीर से लगा सकते हैं. जिसे देख खुद एबीडी भी इमोशनल हो गए हैं.

ऑटोचालक का प्यार देख AB de Villiers ने दी प्रतिक्रिया

AB de villiers and virat kohli photo on back view of an auto rickshaw

एबी डी विलियर्स के रिटायरमेंट के बाद भी आरसीबी के फैंस के दिलों में उनके खेल के प्रति वही प्यार बना हुआ है. हाल ही में बेंगलुरु में एक ऑटो रिक्शा के पीछे के हिस्से पर एबी और विराट कोहली की एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

वायरल हो रही इस तस्वीर पर जब एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) की नजर पड़ी तो इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इस तस्वीर पर हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है. उनका ऑटोचालक के प्यार के प्रति ये सम्मान देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. भारत में उन्हें हमेशा से ही अथाह प्रेम मिलता रहा है और कई बार फैंस ने इसकी परीक्षा दी है.

आईपीएल में ऐसा रहा है एबी करियर

 AB de Villiers IPL Career

गौरतलब है कि आगामी आईपीएल 2023 सीजन में एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) वापसी कर सकते हैं.  शायद वो फ्रेंजाइजी के लिए एक अलग भूमिका निभाएं. दरअसल आरसीबी में उनके वापसी के संकेत विराट कोहली ने भी दिए थे. एबी ने इस भारतीय टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन की बदौलत एक अलग ही छाप छोड़ी है. उन्होंने 184 मैच खेलते हुए 39.7 की औसत से 5162 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 3 शतक और 40 अर्द्धशतक जड़े हैं. वहीं कई मौकों पर उन्होंने अकेले ही टीम को जीत भी दिलाई है.

Virat Kohli RCB AB de Villiers