"मैं भारत के जीत की दुआ कर रहा हूं", इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को सपोर्ट करने उतरे AB de Villiers, जीत की दी शुभकामनाएं
Published - 10 Nov 2022, 07:18 AM

Table of Contents
टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानि 10 नवंबर को भारत और इग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाना है। फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। जो टीम इस मुकाबले को गंवाएगी उसका विश्व कप से पत्ता कट जाएगा। वहीं जीतने वाली टीम का फाइनल की टिकट पक्की हो जाएगी। लेकिन, इस मैच के आगाज से पहले भारतीय दिग्गज तो टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दे ही रहे हैं अब इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने भारतीय टीम के जीत की दुआ की है।
AB de Villiers ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वक्त गुजार रहे हैं। वहीं उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। एबीडी (AB de Villiers) ने भारत और इग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित और हिटमैन एंड कंपनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं भारत का समर्थन कर रहा हूं। मैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
AB De Villiers said, "I'm backing India. I wish all the very best to Virat Kohli, Rohit Sharma and the entire team India for the Semi Finals".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2022
रोहित और कोहली पर होगी सभी की निगाहे
पूर्व साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी एबीडी (AB de Villiers) को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित और कोहली इस मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि टीम इंडिया पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी के बिना 19 साल में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबले में पहुंचने में कामयाब हुई है। ऐसे में हर भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारत 2007 के बाद दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीत कर घर वापसी करेगी।
फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड टीम को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने सयुंक्त रूप से 152 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और रिजवान ने 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं मुकाबले में रिजवान और बाबर ने अर्धशतकीय पारी भी खेली।
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma AB de Villiers IND vs ENG 2022 ICC T20 World Cup IND vs ENG Semi Final