"मैं भारत के जीत की दुआ कर रहा हूं", इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को सपोर्ट करने उतरे AB de Villiers, जीत की दी शुभकामनाएं

author-image
Lokesh Sharma
New Update
AB de Villiers Wishes team india for semi final

टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानि 10 नवंबर को भारत और इग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाना है। फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। जो टीम इस मुकाबले को गंवाएगी उसका विश्व कप से पत्ता कट जाएगा। वहीं जीतने वाली टीम का फाइनल की टिकट पक्की हो जाएगी। लेकिन, इस मैच के आगाज से पहले भारतीय दिग्गज तो टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दे ही रहे हैं अब इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने भारतीय टीम के जीत की दुआ की है।

AB de Villiers ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं

डिविलियर्स ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने में की बड़ी गलती, डैरेन सैमी भी हुए ट्रोल - ab de villiers makes huge error in indias 75th independence day tweet daren

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वक्त गुजार रहे हैं। वहीं उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। एबीडी (AB de Villiers) ने भारत और इग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित और हिटमैन एंड कंपनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं भारत का समर्थन कर रहा हूं। मैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

रोहित और कोहली पर होगी सभी की निगाहे

don't think about the team selection and the rest of the nonsense; ab de villiers told the audience after india's win: भारत की जीत के बाद डिविलियर्स ने फैंस से कहा- टीम

पूर्व साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी एबीडी (AB de Villiers) को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित और कोहली इस मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि टीम इंडिया पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी के बिना 19 साल में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबले में पहुंचने में कामयाब हुई है। ऐसे में हर भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारत 2007 के बाद दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीत कर घर वापसी करेगी।

फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

Pakistan reached the final of T20 World Cup 2022 after 13 years Beat New Zealand in semi final Will there be a title battle with India - PAK vs NZ: बाबर-रिजवान के

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड टीम को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने सयुंक्त रूप से 152 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और रिजवान ने 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं मुकाबले में रिजवान और बाबर ने अर्धशतकीय पारी भी खेली।

Virat Kohli Rohit Sharma ICC T20 World Cup AB de Villiers IND vs ENG 2022 IND vs ENG Semi Final