AB de Villiers: आईपीएल 2022 का खिताब किसके नाम होगा इसका फैसला दो दिनों में हो जाएगा। 25 मई को इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया।
इस मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से मात देकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली। बैंगलोर की इस जीत में अहम योगदान रजत पाटीदार का रहा। उन्होंने 112 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने मैच को लेकर और रजत पाटिदार की शानदार पारी को लेकर ट्वीट्स किए हैं।
AB de Villiers ने की रजत पाटीदार और बैंगलोर की तारीफ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूरे दुनियाभर में अरबों फैंस हैं। इन्ही में से एक टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी हैं। एबी को कई मौकों पर आरसीबी को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। एबी आए दिन बैंगलोर को लेकर कोई न कोई बयान देते हुए नजर आते हैं। वहीं 25 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले का मजा टीम के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भी लिया।
एबीडी ने इस मैच को लेकर और रजत पाटिदार की शानदार पारी को लेकर ट्वीट्स किए हैं।आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 14 रनों से हराया। पाटीदार ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी का टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान रहा है।
अगले साल आरसीबी का हिस्सा होंगे AB de Villiers
हाल ही में एबीडी ने घोषणा की थी कि वह अगले साल किसी भूमिका में आरसीबी से जुड़ सकते हैं। एबीडी पिछले आईपीएल तक आरसीबी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने पिछले साल पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आरसीबी पिछले दो सीजन से प्लेऑफ में पहुंचकर एलिमिनेटर से बाहर है। इस बार खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया गया है। एबीडी से पहले विराट कोहली भी कह चुके हैं कि एबीडी अगले साल आरसीबी में जरूर शामिल होगा।