एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) को क्रिकेट जगत में 360 डिग्री के नाम जाना जाता है. वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फैंस के बीच सुर्खियों में रहते हैं. क्योंकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौर में हर मैदान पर रन बटोरे हैं. लेकिन, आईपीएल 2022 के 15वें सीजन से पहले ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर थी. लेकिन, इस सीजन में एक बार फिर से उनकी वापसी हो रही है. एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) को एक नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...
दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल मीडिया रिपोट्स की माने तो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को एक बार फिर आईपीएल 2022 में देखा जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि आरसीबी टीम ने उन्हें मेंटॉर की जिम्मेदारी सौंप सकती है. क्योंकि इस बल्लेबाज के पास अनुभव की कमी नहीं है. क्रिकेट के हर श्रेत्र में उन्हें अच्छा खासा एक्सपीरियंस है, जो टीम के काम आ सकता है. उन्होंने अकेले की बदौलत पर आरसीबी टीम कई मैच जिताए हैं.
फैंस एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) को प्यार से मिस्टर 360 बुलाते हैं. क्योंकि मैदान पर जब वो फॉर्म में होते हैं तो गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा देते हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है यदि वो आरसीबी टीम के मेंटॉर बनाए जातें हैं तो फ्रेंचाइजी के लिए भी ये किसी बड़ी लॉटरी से कम नहीं होगा. हालांक बैंगलोर ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है.
12 मार्च को आरसीबी करेगी कप्तान के नाम का ऐलान
हालांकि आरसीबी टीम ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी जरूर दी है कि 12 तारीख को वह अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी. इसमें साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस का नाम दावेदार के तौर पर सबसे आगे हैं. दिलचस्प बात ये है कि डु प्लेसिस को कप्तानी के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भी अनुभव है. इसके साथ ही वो बतौर सलामी बल्लेबाज टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाने के लिए भी जाने जाते हैं.
बीते साल डु प्लेसिस ने सीएसके को आईपीएल ट्र्रॉफी 2021 जिताने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने पिछले सीजन में कुल 14 मैच खेले थे और 634 रन बनाए थे. यहां तक कि ऑरेंज कैप हासिल करने से महज 2 रन जदूर रह गए थे. ऐसे में वह आरसीबी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. बात करें एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) की तो उन्हें लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है.