एबी डी विलिय़र्स ने RCB से किया बड़ा वादा, बताया अगर फाइनल में पहुंची RCB तो क्या देंगे फैंस को सरप्राइज
Published - 18 May 2025, 04:13 PM | Updated - 18 May 2025, 04:20 PM

Table of Contents
AB de Villiers: एक हफ्ते बाद आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से शुरू हो गया है। सीजन का 58वां मैच 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। इसी बीच आरसीबी की तरफ से खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने इस टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वादा किया है कि अगर जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है तो वह इस टीम को बड़ा सरप्राइज देंगे। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या सरप्राइज देने का वादा किया है..?
AB de Villiers ने आरसीबी के फैंस से किया बड़ा वादा

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स 11 साल तक आरसीबी के लिए खेले। उन्होंने बैंगलोर के लिए खेले 156 मैचों में 4,491 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ कई यादगार साझेदारियां कीं और कई रिकॉर्ड भी बनाए।
उन्होंने अपने करियर में कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता और 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया। ऐसे में उन्होंने आरसीबी के फैन्स से वादा किया कि अगर टीम फाइनल में जाती है और जीतती है तो वह फाइनल में मैदान पर होंगे और विराट के साथ ट्रॉफी उठाएंगे।
मैंने जो कहा, उसे लिख लें- AB de Villiers
इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कहा,
"मैंने जो कहा, उसे लिख लें, अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है तो मैं टीम के साथ स्टेडियम में रहूंगा। विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा गर्व की बात मेरे लिए कुछ नहीं है। मैं इसके लिए कई सालों से काम कर रहा हूं।" इसके बाद एबी डिविलियर्स के बयान ने विराट कोहली के फैन्स को खुश कर दिया।
AB de Villiers का ऐतिहासिक आईपीएल करियर
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने आईपीएल करियर में दो टीमों के लिए खेला। दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 28 मैचों में 671 रन बनाए, जबकि उन्होंने 156 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 4,491 रन बनाए।
अगर उनके पूरे आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 184 मैचों में 5,162 रन बनाए हैं। इस शानदार करियर के दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए। वे आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। उनके नाम 251 छक्के हैं।
ये भी पढ़िए : हरभजन सिंह ने धोनी और विराट पर निकाली भड़ास, उनके फैंस को बताया बिकाऊ हैं
ये भी पढ़िए :विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र इतने रन दूर हैं केएल राहुल
Tagged:
IPL 2025 Virat Kohli RCB AB de Villiers Royal Challengers Bengaluru INDIAN PREMIER LEAGUE