6,6,6,6,6,6.... 10 चौके, 12 छक्के! एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी, सिर्फ 52 गेंदों में ठोके 129 रन

Published - 22 Feb 2025, 09:51 AM

AB de Villiers, IPL 2016 , Virat Kohli

AB de Villiers : पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स एक धाकड़ बल्लेबाज हैं। वे अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार तूफानी खेल दिखाया है। इसका अंदाजा उनकी 129 रनों की धुआंधार पारी से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की हवा निकालकर 129 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इस दौरान खूब चौके और छक्के लगाए। आइए आपको इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं

AB de Villiers ने बहुत ही तूफानी पारी खेली

Virat Kohli ने साथी खिलाड़ी AB de Villiers को दी भावुक विदाई, पोस्ट कर कही दिल छू लेने वाली बात

दरअसल 9 साल पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और गुजरात लायंस के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 144 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इस दौरान आरसीबी ने खूब रन बनाए। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शतक जड़ा। गुजरात जायंट्स के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा। कोहली ने 198 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 109 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उन्होंने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)के साथ मिलकर खूब रन बनाए।

248 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए

एबी डिविलियर्स(AB de Villiers) की बात करें तो उन्होंने नंबर 3 पर खेलते हुए 52 गेंदों का सामना किया और 248 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। उन्होंने अपने बल्ले से 10 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कितना आक्रामक होगा। उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। उनके और कोहली की बदौलत आरसीबी ने महज 20 ओवर में 248 रन बनाए, जवाब में गुजरात सिर्फ 104 रन ही बना पाई। नतीजतन गुजरात को हार का सामना करना पड़ा।

ऐसा रहा एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर

अगर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 184 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए। उन्होंने तीन शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 133 रन रहा है।

ये भी पढ़िए: IPL के पैसों के लालच में इस खिलाड़ी ने अपने ही देश को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से किया मना

Tagged:

Virat Kohli AB de Villiers IPL 2016
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर