"वो अलग लेवल पर है", सूर्यकुमार यादव की अतरंगी बल्लेबाजी के फैन हुए एबी डिविलियर्स, तारीफ में कह गए दिल छू लेने वाली बात

author-image
New Update
AB De Villiers - Suryakumar Yadav

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB Devilliers) ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की है। एबी डी विलियर्स ने कहा कि सूर्यकुमार यादव खेल को अगले स्तर पर ले गए हैं। उन्होंने TOI को बताया कि जब वे गेंदबाजों का सामना करते हैं तो वे बहुत आक्रामक होते हैं। वे गेंदबाजों को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहते।

एबी डिविलियर्स ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

Suryakumar Yadav reaction after India vs Zimbabwe

आपको बताते चलें कि इस इंटरव्यू के दौरान एबी डी विलियर्स से पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अभूतपूर्व रहे हैं। हमने आईपीएल में एक और स्टार डेवाल्ड ब्रेविस को भी देखा। क्या आपको उनकी बल्लेबाजी में कोई समानता नजर आती है?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, “सूर्या और देवल्ड दोनों के खेल के तरीकों में समानता है। उन दोनों का बहुत इरादा है। जब वे गेंदबाजों का सामना करते हैं तो वे दोनों काफी आक्रामक होते हैं। वे गेंदबाजों को कभी भी जमने नहीं देना चाहते। डेवाल्ड ब्रेविस स्पष्ट रूप से बहुत छोटा है और उसे अभी भी सीखना है। SKY बहुत अनुभवी है। उसने अपना खेल ढूंढ लिया है। आईपीएल खेलने और मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है। दोनों ही मुझे बहुत एक्साइटेड करते हैं। दोनों का भविष्य उज्जवल है।”

एबी डी विलियर्स ने आगे कहा, “SKY का अपेक्षाकृत उज्ज्वल भविष्य है, लेकिन जब अनुभवहीनता की बात आती है तो डेवाल्ड ब्रेविस एक अलग लीग रखता है। वह बहुत युवा है और उसे अभी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने हम सभी को दिखा दिया है कि उनके पास प्रतिभा है। उसे बस उसका पोषण करने, अपना समय लेने और अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने की जरूरत है। उसे सिर्फ पांचवें गियर में ही नहीं बल्कि पहले गियर में भी बल्लेबाजी करने की कला को समझने की जरूरत है। वह समय के साथ ये सब सीख जाएगा।”

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, “सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस दोनों ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। SKY अपने खेल को अगले स्तर पर ले गया है। उनके (SKY) जैसे खिलाड़ियों का होना खेल के लिए शानदार है जो स्तर ऊंचा कर सकते हैं।”

team india Suryakumar Yadav AB de Villiers