New Update
AB de Villiers: वेस्टइंडीज़ और यूएसए की मेज़बानी में खेला जाने वाला टी-20 विश्व कप में 20 टीमें भाग लेने के लिए तैयार है. सभी टीमों ने अपने दल का ऐलान भी कर दिया है. 2 जून से शुरू हो रहे मेगा इवेंट में भारतीय टीम भी रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेने के लिए तैयार है. इस बार कई देश विश्व कप 2024 के प्रबल दावेदार है. इसके अलावा दुनिया के कई दिग्गज वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट टीम चुनी है.
AB de Villiers की बड़ी भविष्यवाणी
- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलयर्स फिलहाल क्रिकेट कॉमेंटेटर और एक्सपर्ट के रूप में काम कर रहे हैं. विश्व कप को लेकर डिविलियर्स भी अपनी कई बड़ी भविष्यनाणी कर रहे हैं.
- उन्होंने वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टॉप 4 टीमें चुनी हैं. हालांकि उन्होंने अपनी फेहरिस्त में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को नहीं चुना है. उन्होंने सेमीफाइनलिस्ट टीम के रूप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को चुना है.
Ab De Villiers picks his Top 4 Semifinalists of this T20 World Cup 2024: (News18).
- India.
- Australia.
- South Africa.
- Pakistan. pic.twitter.com/C8YIpn4zPI— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 29, 2024
5 जून से भारतीय टीम करेगी शुरुआत
- वैसे तो विश्व कप कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है, लेकिन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा.
- इसके बाद भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस महामुकाबले पर दुनिया भर के फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं.
- तीसरे टी-20 में भारत का मुकाबला यूएसए के खिलाफ होगा, जो 12 जून को खेला जाएगा. वहीं 15 जून को भारतीय टीम कनाडा से भिड़ेगी.
10 साल का सूखा
- टीम इंडिया ने 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी.
- इसके बाद भारत ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाया है. हालांकि इस बार रोहित एंड कंपनी 10 साल के सूखे को खत्म कर खिताब अपने नाम करना चाहेगी. साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में भारत ने सीमीफाइनल तक का सफर तय किया था.