क्रिकेट के मैदानों में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जिनके करीब पहुंचना भी नामुमकिन है। 18 जनवरी 2015 को क्रिकेट के सुपरमैन एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने जोहन्सबर्ग के मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सपने में भी नहीं सोच होगा कि 39वें ओवर में क्रीज पर उतरे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) उनकी बुरी तरह धुलाई कर देंगे।
इस मैच में डिविलियर्स (AB de Villiers) ने सिर्फ 44 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए थे। इस पारी में डिविलियर्स ने 9 चौके और 16 छक्के जड़े थे। इस लिहाज से डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 338.63 पर पहुंच गया था। डिविलियर्स (AB de Villiers) की इस आतिशी पारी ने क्रिकेट के हर दर्शक को चौंका दिया था। एबी डिविलियर्स की धुआंधार पारी के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ उस पारी में 50 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 439 रन बना डाले थे।
मिलर की गलती के चलते AB de Villiers नंबर 3 पर आए
वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने नहीं आने वाले थे। दरअसल, डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे। लेकिन इस मैच में मिलर की गलती के कारण डिविलियर्स को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा। इसका खुलासा दक्षिण अफ्रीका के तेज ऑल राउंडर एल्बी मॉर्कल ने किया था।
बकौल एल्बी मॉर्कल बल्लेबाजी क्रम के हिसाब से डेविड मिलर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आना था। लेकिन मिलर समय पर तैयार नहीं हो सके और डिविलियर्स (AB de Villiers) को क्रीज पर उतरना पड़ा। इसके बाद जो दुनिया ने देखा उसके बाद किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। डिविलियर्स की लाजवाब हीटिंग ने दर्शकों के जहन के पर अमिट छाप छोड़ दी।
वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 38.3 ओवर में गिरा था। इसके बाद एबी डिविलियर्स बल्ले बाजी करने के लिए आए। वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को अगले 11 ओवर में आने वाले तूफान का अंदाजा जरा भी नहीं होगा। डिविलियर्स ने अपनी पारी की पहली गेंद पर ही चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे,उन्होंने 4 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसके बाद जो डिविलियर्स का बल्ला चलना शुरू हुआ मानो बल्ले से आग बरस रही हो। देखते ही डिविलियर्स ने सिर्फ 16 गेंदों में 50 रन ठोक दिए।
लेकिन डिविलियर्स यही रुकने वाले नहीं थे। उन्होंने वेस्ट इंडीज के गेंदबाज होल्डर के एक ओवर में 3 छक्के जड़कर सिर्फ 31 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। शतक जड़ने के बद भी डिविलियर्स के रनों की भूख काम नहीं हुई उन्होंने 49वें ओवर में ड्वेन स्मिथ के ओवर में 4 छक्के और एक चौका जड़ दिया था। इसके बाद डिविलियर्स आखिरी ओवर में आउट हुए लेकिन उससे पहले वो क्रिकेट के मैदान पर चमत्कार कर चुके थे, जिसे क्रिकेट से जुड़े लोग सालों साल याद रखेंगे।