AB de Villiers: एशिया कप 2023 इस सप्ताह पाकिस्तान और श्रीलंका में शुरू होगा। बीसीसीआई ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर चूका है। इसमें रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 सदस्यीय खिलाड़ियों को चुना गया है। इस टीम में एक युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गयी है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक सब नाखुश है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने चहल को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर नरजाजगी जाहिर की है ।
AB de Villiers ने कहा
मालूम हो एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया उनकी जगह टीम में रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मोका मिला है । चहल को टीम में नहीं चुने के फैसले से हर कोई हैरान है । कई लोग इसके लिए भारतीय चयनकर्ता की आलोचना भी कर रहे है । ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)ने भारतीय टीम को लेकर अपनी राय रखी ।
'मैं निराश हूं कि चहल': डिविलियर्स
उस चर्चा में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा, ''मैं निराश हूं कि चहल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई । चहल जैसा लेग स्पिनर भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है । खासकर भारतीय टीम में चुने गए तीन स्पिनरों के बीच चहल की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगी ।
चहल को टीम में शामिल न करना मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक फैसला है । अगर आपकी टीम में लेग स्पिनर का विकल्प है तो यह काफी बेहतर साबित होता है । हम अच्छी तरह से जानते हैं कि चहल एक मैच जिताऊ गेंदबाज हैं ।
डिविलियर्स ने उस चर्चा में कहा कि जब चहल को एशिया सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई, तो वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलने की संभावना बहुत कम है ।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, के.एल. राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मोहम्मद. सिराज, प्रसित कृष्णा।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बुरी खबर, फैंस को भी लगा तगड़ा झटका