विराट कोहली ने फैंस को दी खुशखबरी, इस दिन बनेंगे दूसरे बच्चे के पिता, इस खिलाड़ी ने किया खुलासा
Published - 04 Feb 2024, 04:21 AM

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कई समय से अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ख़बरें हैं कि धाकड़ बल्लेबाज़ और उनकी पत्नी बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा एक बार फिर माता-पिता बनने वाले हैं। लेकिन अभी तक कपल ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच विराट कोहली के एक ख़ास दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
Virat Kohli के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी
भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के बीच काफ़ी गहरी दोस्ती है। अक्सर दोनों एक-दूसरे को लेकर बयानबाज़ी करते नज़र आते हैं। वहीं, हाल ही में एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपने यू ट्यूब चैनल के जरिए बताया कि उन्होंने किंग कोहली से अचानक टेस्ट सीरीज से हटने पर बात की थी।
एबी डिविलियर्स ने जानकारी दी कि विराट कोहली बिल्कुल ठीक हैं और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने खुलासा किया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे के वेलकम की तैयारी में हैं। बता दें कि 11 जनवरी 2021 को अनुष्का शर्मा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
सीरीज से बाहर होंगे Virat Kohli!
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का चयन इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले के लिए हुआ था। लेकिन सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने बीसीसीआई को निजी कारणों का हवाला देते हुए नाम वापिस ले लिया। हालांकि, उस दौरान भारतीय बोर्ड ने कहा था कि विराट कोहली अंतिम तीन मुकाबले के लिए टीम से जुड़ेंगे।
वहीं, अब खबरें आ रही है कि वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो जाएंगे। जबकि बीसीसीआई ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं दी है। बता दें कि आखिरी तीन मैच के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली इसका हिस्सा होते हैं या नहीं!
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
indian cricket team AB de Villiers anushka sharma Virat Kohli