आईपीएल 2023 की शुरुआत में सूर्यकुमार यादव अपनी तकनीक के साथ संघर्ष कर रहे थे. एक के बाद एक मैच में फ्लॉप साबित हो रहे सूर्यकुमार यादव को अपनी फॉर्म में लौटना उनके लिए बड़ी चुनौती थी. सूर्या भी अपनी खराब फॉर्म से जूझने के बाद एक शानदार फॉर्म को हासिल कर चुके हैं अब वह मुंबई इंडियंस के लिए एक ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आतिशी पारी खेली थी और सीएसके के विरुद्ध 26 रनों का योगदान दिया था. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने सूर्या को एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल से बेहतर बता दिया है.
हरभजन ने ठोका दावा
सूर्यकुमार यादव की शान में कसीदे पढ़ते हुए हरभजन सिंह ने कहा
"मैंने अपने जीवन में कभी इस ऐसी चीजों को नहीं देखा था जैसे सूर्या गेंदबाजों पर दबाव डालते हैं. मैने कोई भी खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है जिस तरह से सूर्या गेंदबाजों को डॉमिनेट करता है. एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने अपनी क्रिकेट खेल कर संन्यास दे दिया. लेकिन मुझे नहीं लगता की कोई और भी बल्लेबाज सूर्या की तरह डॉमिनेट कर सकता है. इससे सूर्या को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है की उनके सामने कौन सा गेंदबाज है. उनके पास हर तरह के शॉट खेलने की ताकत है".
पंजाब के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस इस मैच में अपने कप्तान की विकेट को जल्द ही खो चुका था. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए मैच के पासे को पलट दिया था. उन्होंने 31 गेंद में 66 रन की पारी खेली थी. वहीं इससे पहले मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी. इस सीजन वह अपनी लय में वापस आ चुके हैं.
अब तक ठोक चुके हैं 3 अर्धशतक
साल 2023 में अब तक सूर्यकुमार यादव ने कुल 10 मैच अपना योगदान दिया है. उन्होंने 29.30 की औसत से 293 रन को अपने नाम किया है. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है. इस सीजन उन्होंने 175.45 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. सूर्या 3 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सूर्या को मुंबई ने 8 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
यह भी पढ़ें: जीत के बाद एमएस धोनी ने मथीश पथिराना को दे डाली चेतावनी, बोले- जल्द खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर