अगर विराट कोहली ने मान ली अपने दोस्त की सलाह तो अपना पहला खिताब जीतने में कामयाब हो जाएगी RCB

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ab de villiers advises Virat Kohli after Rcb 3 loses in ipl 2024

Virat Kohli: आईपीएल में 16 सालों से संघर्ष कर रही आरसीबी टीम के लिए 17वां सीजन भी अब तक निराशजनक रहा. टीम अब तक खेले गए 4 मैच में 1 ही जीत हासिल कर सकी है. आरसीबी का बल्लेबाज़ी विभाग के अलावा गेंदबाज़ी विभाग भी संघर्ष कर रहा है. आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन अब तक निराशजनक रहा है. हालांकि विराट कोहली के करीबी दोस्त ने उन्हें आरसीबी के सफलता का मूल मंत्र साझा किया है. उन्होंने विराट कोहली को सलाह देते हुए अहम बातें बताई हैं. अगर विराट इन बातों को मान लेते हैं तो आरीसीबी आईपीएल 2024 का खिताब जीत सकती है.

Virat Kohli को मिली सलाह

  • आरसीबी के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी और विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त एबी डिविलियर्स (Ab Di Villiers) ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर अपने यू ट्यूब पर चर्चा की.
  • जहां पर उन्होंने विराट कोहली को सलाह देते हुए बताया कि आरसीबी को आईपीएल 2024 में सफल होने के लिए क्या करना होगा. उन्होंने कहा
  • टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद विराट को 6 ओवर तक टीके रहना अहम है. मैं चाहता हूं कि विराट कोहली 15 से 16 ओवर तक बल्लेबाज़ी करें.
  • वहीं शुरुआती समय में फाफ डु प्लेसिस रिस्क लेकर आक्रामक बल्लेबाज़ी करें. तभी आरसीबी की बल्लेबाज़ी मज़बूत दिख सकती है.

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में लगातार हरने के बाद अब भी मुंबई इंडियंस जाएगी प्लेऑफ, हो गयी बड़ी भविष्यवाणी

इस बार बल्लेबाज़ कर रहे हैं संघर्ष

  • हर साल आरसीबी की गेंदबाज़ी परेशानी का सबब बनती है, लेकिन इस बार टीम के बल्लेबाज़ निराशजनक प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं.
  • विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ इस सीज़न खासा प्रभावित नहीं कर पा रहा है. टीम को शुरुआती 6 ओवर में विराट और फाफ से शानदार शुरुआत मिल रही है.
  • लेकिन इन दो बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज़ ताश के पत्ते कि तरह बिखर जा रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी यही देखनो को मिला, जब टीम ने 40 रन बना लिए थे.
  • इसके बाद विराट के आउट होने के बाद सभी बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए.

इन खिलाड़ियो को करना पड़ेगा अच्छा प्रदर्शन

  • जहां एक तरफ विराट कोहली 4 मैच में 203 रन बना चुके हैं. तो वहीं दूसरी ओर कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल टीम के लिए खराब बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए.
  • इन तीनों बल्लेबाज़ों ने अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है.
  • पाटीदार ने 4 मैच में 50 रन, मैक्सवेल ने 31 और ग्रीन ने अब तक केवल 63 रन बनाए हैं. इस वजह से टीम को 4 में से 3मैच गंवाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: कौन है 18 साल का KKR को वो खिलाड़ी, जिसने पंत की टीम के छुड़ा दिए छक्के, मां-पिता भी भारत के लिए कर चुके हैं कमाल

Virat Kohli RCB IPL 2024 Ab Di Villiers