AB De Villiers: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गत विजेता केकेआर को 7 विकेट से पटखनी देकर शानदार जीत के साथ किया। इस मैच में विराट कोहली ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के मारे थे। कोहली के बल्ले से निकले मैच जिताऊं नाबाद 59 रन ने आरसीबी की जीत में अहम रोल निभाया और टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाने में भी मदद की। इसके बाद आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने उन आलोचकों को आड़े हाथों लिया जो अकसर विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते रहते हैं और उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुनाई।
क्या बोले AB De Villiers?
अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी लीग से संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) अकसर अपने यू ट्यूब चैनल पर बयान देते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया जो लगातार विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते रहे हैं। एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने कहा कि
"मेरे सभी पत्रकार मित्रों, क्या आपके पास विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में कुछ है, माफ कीजिए कोई कुछ कहेगा। विराट का केकेआर के खिलाफ 166 का स्ट्राइक रेट है, क्या विराट धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं?, नहीं ऐसा नहीं है। यह कहते हुए मुझे बहुत खुशी और आनंद हो रहा है"।
केकेआर के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी के लिए 18वें संस्करण के पहले मुकाबले में पारी की शुरुआत करने एक नए जोड़ीदार फिल साल्ट के साथ मैदान पर आए और दोनों में केकेआर के गेंदबाजों की जो खैर खबर ली उसे देखकर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अपना माथा पकड़ लिया। जहां एक छोर से साल्ट चौकों-छक्कों के द्वारा रहाणे के जख्मों पर नमक छिड़क रहे थे तो बाद में कोहली ने भी पार्टी को ज्वाइन किया और दूसरे छोर से भी तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया।
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों पर 95 रन जोड़े थे और आरसीबी की जीत की अहम नींव रखी थी। खास बात यह रही कि बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आए कोहली अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 36 गेंदों पर तेज तर्रार 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के मारे थे। कोहली का स्ट्राइक रेट इस मैच में 163.89 का था।