Team India में जगह पाने के लिए 40 KM तक चलाई साइकिल, आवेश खान ने सुनाई अपने संघर्ष की पूरी कहानी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India 3

Team India में जगह बनाने के लिए भारत देश के करोड़ों युवा दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन धैर्य और अनुशासन की कमी के चलते बहुत से खिलाड़ी मंजिल से पहले ही हार मान जाते हैं। लेकिन जो खिलाड़ी जीवन की कठिनाइयों को मुसकुराते हुए पार कर लेता है। उसके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे जरूर खुलते हैं।

आसमान मे छेद करने की बात तो हर कोई करता है, लेकिन उसके लिए की जाने वाली मेहनत के बारे में कोई बात नहीं करता। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने आसमान में छेद नहीं किया बल्कि पूरा आसमान ही अपना बना लिया। एक समय पर क्रिकेट खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने रोजाना 40 किलोमीटर तक साइकिल चलाई। लेकिन अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का सबसे खतरनाक गेंदबाज बनने की कगार पर है।

Team India में जगह बनाने की कहानी

IPL 2022 Auction

हम बात कर रहे हैं दायें हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान की, जी हां,,, वही आवेश खान जिनकी गेंदबाजी का जलवा आप आईपीएल में देख चुके हैं। अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को हैरत में डाल देने वाले इस खिलाड़ी का इस मुकाम तक पहुँचने का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। खुद आवेश खान कहते हैं कि,

"मेरे पिता, मेरी मां और मैंने जो पिछले 10 सालों में मुश्किल समय देखा अगर उसकी कहानी मैं आपको बताऊंगा तो वो महज 2 मिनट में खत्म हो जाएगी. जो मुश्किल समय से गुजरता है वही उसके दर्द को महसूस कर सकता है."

40 किमी. रोजाना चलाते थे साइकिल

Avesh Khan

दरअसल आवेश खान मध्यप्रदेश के एक गरीब परिवार से आते हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने की उनकी इच्छा के बीच ये बहुत बड़ी समस्या बन गई थी। आवेश खान ने साल 2007-08 में इंदौर कोल्टस क्लब में दाखिला लिया था. जो कि आवेश के घर से 10 किमी. दूर था. आवेश खान साइकिल से सुबह और शाम एकेडमी जाते थे. मतलब आवेश खान लगभग 40 किमी. साइकिल रोजाना चलाते थे। आवेश की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साल 2010 में आया जब उनका सिलेक्शन एमपी क्रिकेट एकेडमी में हो गया।

आवेश खान ने IPL से किया प्रभावित

avesh khan

इसके बाद आवेश खान का करियर उचाइयां छूने लगा, 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले आवेश को आईपीएल (IPL) में सबसे पहले आरसीबी टीम में जगह मिली। लेकिन वहां उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आवेश को अपने साथ जोड़ लिया। पिछले 2 सीजन से आवेश दिल्ली की टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं। उनके इसी प्रदर्शन के चलते लंबे समय से आवेश टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़े हुए हैं।

IND vs WI सीरीज में मिला है मौका

publive-image

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच शुरू होने जा रही 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में भी आवेश खान टीम इंडिया का हिस्सा है। पिछले एक साल से आवेश टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें डैब्यू करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड की कोचिंग में आवेश खान को घरेलू सीरीज में मौका मिल सकता है। भारत बनाम वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है, इसके बाद 16 फरवरी से दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

Rahul Dravid team india Rohit Sharma ipl avesh khan