खराब फॉर्म की वजह से ट्रोल हो रहे केएल राहुल के सपोर्ट में उतरीं गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी, आलोचकों को ऐसे दिया करारा जवाब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul

टीम इंडिया के निमियत उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल अपनी फॉर्म में वापसी कर ली हो, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती मुकाबलों में वह बल्ले से संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे।

जिसके चलते वह आलोचकों के निशाने पर आ गए। ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। लेकिन इस बीच आथिया शेट्टी ने एक वीडियो शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल को सपोर्ट किया और आलोचकों को करारा जवाब दिया।

KL Rahul को आथिया शेट्टी ने वीडियो शेयर कर किया सपोर्ट

KL Rahul

एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार पारी खेली। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। केएल की इस पारी को देखने के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है। लेकिन इससे पहले उन्हें आलोचकों ने जमकर ट्रोल किया था।

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले वह बल्ले से संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे। वह भारतीय टीम के शुरुआती तीन मुकाबलों में दस रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब केएल की गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी ने उनका सपोर्ट करते हुए उनकी बांग्लादेश के खिलाफ पारी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाला है।

KL Rahul को सपोर्ट करने के लिए एडिलेड पहुंची थी आथिया

KL Rahul

एडिलेड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले केएल राहुल को सपोर्ट करने के लिए आथिया शेट्टी स्टेडियम पहुंची थी। वह युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा और सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी भी स्टेडियम में नजर आई थी। इस बात की जानकारी धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आथिया और देविशा के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसको अथिया ने भी अपनी स्टोरी में लगाया।

KL Rahul ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली तूफ़ानी पारी

kl rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के साथ मिलकर तूफ़ानी पारी खेली थी। हालांकि वह इस मैच के अलावा अभी तक और किसी भी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए महज 4 रन की पारी खेली।

नीदरलैंड के खिलाफ भी वह 9 रन की सस्ती पारी खेलकर पवेलियन लौटे, जबकि साउथ अफ्रीका की पारी में उन्होंने 9 रन बनाए। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया। उन्होंने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।

team india indian cricket team kl rahul Aathiya shetty