Quinton de Kock: आईपीएल 2023 लखनऊ सुपर जायंट्स LSG की अभी इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें एक मैच में जीत और मैच में हार का सामना करना है. कप्तान केएल राहुल के राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है.
उनकी टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज खत्म करके भारत आ गए हैं. इस दौरान उनका होटल में भारतीय संस्कृति के साथ भव्य स्वागत किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्विंटन डी कॉक का हुआ भव्य स्वागत
आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) भारत आ चुके हैं. वह रिशेड्यूल सीरीज के चलते शुरूआती दो मुकाबले नहीं खेल सकें. लेकिन अब टीम के जुड़ने के बाद उन्हें चौके-छक्कों की बरसात करते हुए देखा जा सकता है.
वहीं डी कॉक भारत आने पर होटल में भारतीय संस्कृति के अनुसार भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनकी आरती उतारते हुए माथे पर तिलक लगाया गया. भारत मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ता है. यह इस बात इस वीडियो से साफ तौर से समझी जा सकती है. वहीं क्विंटन डिकॉक इस तरह का अपना वेलकम देखकर काफी खुश नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
The most styKLish guy on the crew 🤙🏻#LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz | #LSGUnfiltered | #LSGTV | @klrahul pic.twitter.com/Pm5TzmvHKY
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 4, 2023
क्विंटन डी कॉक से छीना जा सकता ओपनिंग का जिम्मा?
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आईपीएल में लखनऊ की टीम के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करते हैं. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) तूफानी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.
इसी बहाने मेयर्स ने आईपीएल में डेब्यू भी कर लिया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. मेयर्स ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 2 अर्धशतक जड़े हैं.
ऐसे में कप्तान और टीम के सामने बड़ी चुनौती यह कि वह डी कॉक को ओपनिंग कराए या फिर काइल मेयर्स के साथ बना रहना पसंद करेंगे. यह देखना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.
यहां देखें क्विंटन डी कॉक के स्वागत का पूरा वीडियो...
Quinton de Kock joined Lucknow Super Giants.https://t.co/9xSgeuJ5EK
— CricketGully (@thecricketgully) April 4, 2023
यह भी पढ़े: फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है IPL 2023, अचानक यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव