CAN vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला 1 जून को कनाडा और अमेरिका (CAN vs USA) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को मेजबान टीम अमेरिका ने 7 विकटों से जीत लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए कनाड़ा अपने आक्रमक तेवर दिखाते हुए 120 गेंदों में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
लेकिन, दूसरी पारी में बैटिंग के लिए अमेरिका ने भी हार नहीं मानी और विशाल स्कोर को 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 17. 4 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच की जीत के हीरो अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोंस (Aaron Jones) रहे. जिन्होंने छक्कों की झड़ी लगाते हुए खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
CAN vs USA: आरोन जोंस ने लगाई छक्कों की झड़ी
- अमेरिका क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मैच में कमाल का प्रदर्शन किया.
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले. जिसमें चौके-छक्कों की जमकर बारिश हुई
- अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोंस ने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी बतौर नॉन ओपनर 10 छक्के लगाए .
- वह टी20 विश्व कप के मंच पर यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
AARON JONES - The only non opener to hit 10 sixes in the history of the T20I World Cup match. 🚀 pic.twitter.com/6eiqcfwGpG
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 2, 2024
CAN vs USA: आरोन जोंस बनें मैन ऑफ द मैच
- कनाडा के खिलाफ अमेरिका शुरूआत कोई खास नहीं मिली. पारी की शुरूआत करने आए स्टीवन टेलर बिना खाता खोले आउट हो गए.
- कप्तान मानक पटेल 16 गेंदों में 16 रन बनाकर चलते बनें. लेकिन. उसके बाद एंड्रीस गौस और आरोन जोंस के बीच एक बड़ी पार्टनरशिप हुई.
- जिसने अमेरिका की जीत की बुनियाद रख दी. गौस ने 46 गेंदों में 65 और जोंस ने 40 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली.
- उनकी इस पारी में 4 चौके और 10 छक्के भी देखने के लिए मिले. मैच के बाद आरोन जोंस को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
पहल मैच में बने ये कुछ बड़े रिकॉर्ड्स
CAN vs USA: टी20 विश्वकप में सफलतापूर्वक पीछा किए गए सबसे बड़े लक्ष्य
- 230 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका वानखेड़े 2016
- 206 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोबर्ग 2007
- 195 अमेरिका बनाम कनाडा डलास 2024 *
- 193 वेस्टइंडीज बनाम भारत वानखेड़े 2016
- 192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रोस आइलेट 2010
CAN vs USA: टी20आई में यूएसए के लिए सबसे ज़्यादा साझेदारी
- 131 ए गौस - ए जोन्स बनाम कैन डलास 2024
- 110 एस मोदानी - गजानंद सिंह बनाम आइर लॉडरहिल 2021
- 104 एम पटेल - एस टेलर बनाम कैन ह्यूस्टन 2024
- 104 एन कुमार - सी एंडरसन बनाम कैन ह्यूस्टन 2024
CAN vs USA: एक पारी में बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्के
- 11 सी गेल बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016
- 10 सी गेल बनाम एसए जोबर्ग 2007
- 10 ए जोन्स बनाम कैन डलास 2024 *
- 8 आर रोसोउ बनाम बैन सिडनी 2022