CAN vs USA: T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में अमेरिका ने रचा इतिहास, बने ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
CAN vs USA: T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में अमेरिका ने रचा इतिहास, बने ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

CAN vs USA: आरोन जोंस ने लगाई छक्कों की झड़ी

  • अमेरिका क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मैच में कमाल का प्रदर्शन किया.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले. जिसमें चौके-छक्कों की जमकर बारिश हुई
  • अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोंस ने पहले ही मैच में  इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी बतौर नॉन ओपनर 10 छक्के लगाए .
  • वह टी20 विश्व कप के मंच पर यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

CAN vs USA: आरोन जोंस बनें मैन ऑफ द मैच

  • कनाडा के खिलाफ अमेरिका शुरूआत कोई खास नहीं मिली. पारी की शुरूआत करने आए स्टीवन टेलर बिना खाता खोले आउट हो गए.
  • कप्तान मानक पटेल 16 गेंदों में 16 रन बनाकर चलते बनें. लेकिन. उसके बाद एंड्रीस गौस और आरोन जोंस के बीच एक बड़ी पार्टनरशिप हुई.
  • जिसने अमेरिका की जीत की बुनियाद रख दी. गौस ने 46 गेंदों में 65 और जोंस ने 40 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली.
  • उनकी इस पारी में 4 चौके और 10 छक्के भी देखने के लिए मिले. मैच के बाद आरोन जोंस को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

पहल मैच में बने ये कुछ बड़े रिकॉर्ड्स

CAN vs USA: टी20 विश्वकप में सफलतापूर्वक पीछा किए गए सबसे बड़े लक्ष्य

  • 230 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका वानखेड़े 2016
  • 206 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोबर्ग 2007
  • 195 अमेरिका बनाम कनाडा डलास 2024 *
  • 193 वेस्टइंडीज बनाम भारत वानखेड़े 2016
  • 192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रोस आइलेट 2010

CAN vs USA: टी20आई में यूएसए के लिए सबसे ज़्यादा साझेदारी

  • 131 ए गौस - ए जोन्स बनाम कैन डलास 2024
  • 110 एस मोदानी - गजानंद सिंह बनाम आइर लॉडरहिल 2021
  • 104 एम पटेल - एस टेलर बनाम कैन ह्यूस्टन 2024
  • 104 एन कुमार - सी एंडरसन बनाम कैन ह्यूस्टन 2024

CAN vs USA: एक पारी में बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्के

  • 11 सी गेल बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016
  • 10 सी गेल बनाम एसए जोबर्ग 2007
  • 10 ए जोन्स बनाम कैन डलास 2024 *
  • 8 आर रोसोउ बनाम बैन सिडनी 2022

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्डकप 2024 की धमाकेदार शुरुआत, अमेरिका के बल्लेबाज ने 235 के स्ट्राइकरेट से कूटे 94 रन, कनाडा को 7 विकेट से चटाई धूल

T20 World Cup 2024 Aaron Jones CAN vs USA