6,6,6,6,6... BBL में आरोन फिंच को पड़ी किस्मत की मार, 1 ओवर में कूटे 31 रन, फिर भी टूट गया दिल

Published - 23 Jan 2023, 12:27 PM

Aaron Finch Smashed 31 runs in1 over

बिग-बैश लीग में बीते रविवार को पर्थ स्कॉर्चर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच 52वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रलियाई टीम के टी20 फॉर्मेंट के कप्तान एरॉन फिच (Aaron Finch) ने ताबतोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने स्कॉर्चर के गेंदबाजो की जमकर धुनाई की। इस दौरान उन्होंने किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं किया।

उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी। मेलबर्न की टीम को इस मुकाबले में 10 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। हालांकि, फिंच इस मैच के बाद सुर्खियों में आ गए है। उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान खड़ा कर लिया है जो शायद ही कभी कोई बल्लेबाज इस उम्र में इसे तोड़ सके।

Aaron Finch ने एक ओवर में ठोके 31 रन

217 के स्ट्राइक से आरोन फिंच ने मचाया धमाल, 1 ओवर में ठोके 31 रन, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

पर्थ स्कॉर्चर और मेलबर्न के बीच खेले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कमाल की बल्लेबाजी कर हर किसी को एक बार फिर से चौका कर रख दिया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के अंतिम बढ़ाव में विस्फोटक पारी खेल कर बवाल काट दिया है।

उन्होंने दूसरी पारी के 18वे ओवर में अनुभवी गेंदबाज एंड्रू टाई को एक ओवर में 31 रन जड़कर सनसनी मचा दी है। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। इससे पहले एंड्रू टाई ने 3 ओवर में 32 रन खर्च किए थे। लेकिन, इस ओवर के बाद 15.8 की खराब इकॉनोमी रेट से 4 ओवर में 63 रन लुटाए।

Aaron Finch ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

Trending news: Never seen such a beating of a kangaroo bowler! Aaron Finch scored 31 runs in the over… yet the match slipped out of hand - Hindustan News Hub

पर्थ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में मेलबर्न के सामने 213 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा। जवाब में शॉन मार्श और मार्टिन गप्टिल ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि, इस जोड़ी के बाद मैदान पर कोई भी अन्य खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर तक खड़ा नहीं हो सका। महज 96 के स्कोर पर मेलबर्न की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

लेकिन, एक छोर से अनुभवी बल्लेबाज फिंच (Aaron Finch) ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखी। उन्होंने 217 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदो में 76 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। पर्थ स्कॉर्चर की टीम ने यह मुकाबला 10 रनों से जीता।

Tagged:

aaron finch Andrew Tye big bash 2022-23
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.