जिस गेंदबाज को BCCI ने वर्ल्ड कप से निकाला बाहर, उसी के खौफ से एरॉन फिंच ने लिया संन्यास, खुद किया बड़ा खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
जिस गेंदबाज को BCCI ने वर्ल्ड कप से निकाला बाहर, उसी के खौफ से Aaron Finch ने लिया संन्यास

Aaron Finch: वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही मिनट बचे हैं. आपको बता दें कि क्रिकेट का महाकुंभ 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करने जा रही है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने एक भारतीय गेंदबाज को लेकर खुलासा किया है.

पूर्व खिलाड़ी ने बताया है कि वह किस भारतीय गेंदबाज से डरते थे और किस खिलाड़ी से हमेशा बचते नजर आते थे. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जिस भारतीय गेंदबाज का नाम लिया है वह आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टीम का हिस्सा नहीं है.

Aaron Finch ने कहा

Aaron Finch
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के लिए भुवनेश्वर कुमार का चयन नहीं किया गया है. इतना ही नहीं भुवी ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए कोई क्रिकेट नहीं खेला है. भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

इसके बाद से चयनकर्ताओं ने भुवी को कोई मौका नहीं दिया है. हालांकि चयनकर्ता भुवी को नहीं चुन रहे हैं. लेकिन इनका डर अब भी बहुत है. इस बात का अंदाजा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch)के बयान से लगाया जा सकता है.

'मैंने भुवी की वजह से संन्यास लिया'- फिंच

Aaron Finch

एरोन फिंच (Aaron Finch)ने स्टार स्पोर्ट्स पर आगामी टूर्नामेंट के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को लेकर एक खुलासा किया. पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने भुवी की वजह से संन्यास लिया है. वह हमेशा इससे बचने की कोशिश करते थे. उन्होंने कहा, 'मैंने केवल भुवी (भुवनेश्वर कुमार) की वजह से संन्यास लिया. वह एक ऐसा गेंदबाज है जिससे मैंने हमेशा बचने की कोशिश की, लेकिन अब हम दोनों में से कोई भी नहीं खेल रहा है.

भुवी की गेंद बल्लेबाज को परेशानी में डालती

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार में भले ही गति की कमी हो लेकिन उनकी घूमती और घूमती गेंद हर बल्लेबाज को परेशानी में डाल देती थी. इस वजह से बल्लेबाज के सामने उनका रास्ता बंद नजर आ रहा है. भुवी की खासियत यह थी कि वह अक्सर नई गेंद से शुरुआती ओवरों में विकेट लेते थे। 33 साल के दाएं हाथ के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से उन्होंने 63, 141 और 90 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : जिसे ICC ने माना अगला सचिन तेंदुलकर, उसी का करियर बर्बाद करने में BCCI ने नहीं छोड़ी कोई कसर, अकेले जिता सकता है वर्ल्ड कप

bhuvneshwar kumar aaron finch World Cup 2023