ICC T20 World cup 2021 में आरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलिया टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले मुकाबलें में इंग्लैंड के हाथों मिली हार को भुलाकर ऑस्ट्रलिया ने आज अपने चौथे मुकाबलें (AUS vs BAN)में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पूरी टीम को केवल 73 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। जवाब में कप्तान फिंच के ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लक्ष्य को 6.2 ओवर में 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जीता ऑस्ट्रेलिया
अपने पहले 2 मैच जीतने के बाद तीसरे मुकाबलें में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जब बांग्लादेश के खिलाफ टीम अपने चौथे मुकाबलें में उतरी तो उन्होंने अपनी पिछली हार को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश की पूरी टीम को केवल 73 रनों पर आलआउट कर दिया। एडम जम्पा (Adam Zampa) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये तो वही हेज़लवुड (Josh Hezalwood) और स्टार्क (Mitchael Starc) के खाते में 2-2 विकेट रहा।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान फिंच (Aaron Finch) के ताबड़तोड़ 20 गेंदों पर 40 रन के बदुलत इस छोटे से लक्ष्य को 6.2 ओवर में पूरा कर लिया। मिचेल मार्श (Mitchel Marsh) ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए। इस जीत के साह ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका को पछाड़ते हुए दुसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। वार्नर (David Warner)ने 18 रन बनाए।
हमने बस उन चीजों के बारे में सोचा कि जिस पर हमारा कंट्रोल था: Aaron Finch
टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान फिंच (Aaron Finch) काफी खुश नजर आये। इस मैच के हीरो एडम जम्प (Adam Zampa) की तारीफ करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा,
पिछले मैच के बाद, यह सच में एक बढ़िया प्रदर्शन था। हमने ज्यादा कुछ प्रयास नहीं किया, हमने बस उन चीजों के बारे में सोचा कि जिस पर हमारा कंट्रोल था। ज़ैम्पा ने आज शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया। वह हमारी टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करता आया है। नेट रन रेट पर भी हमारी नज़र थी, हमने मैच के बीच में प्रयास किया कि अपने नेट रन रेट पर काम किया जाए। मिचेल स्टार्क और अन्य तेज गेंदबाज़ों ने हमारे लिए काफी बढ़िया गेंदबाज़ी की। उन्हें इस तरह से गेंदबाजी करते देख, अच्छा लग रहा था।