T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का 9 वां एडिशन यानी टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज के साथ साथ अमेरिका कर रहा है. ये पहला मौका है जब अमेरिका किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच 2 जून खेला जाएगा और इसी मैच के साथ फटाफट क्रिकेट के महासंग्राम की शुरुआत हो जाएगी.
हर बार की तरह इस बार भी कयासों का बाजार गर्म है कि इस बार सेमीफाइनल खेलने वाली 4 टीमें कौन सी होंगी. ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 2021 का टी 20 विश्व कप जीताने वाले आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में इन 4 टीमों के पहुँचने की संभावना जताई है.
वेस्टइंडीज
- आरोन फिंच (Aaron Finch) का मानना है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. इसलिए वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुँचने की प्रबल दावेदार है.
- वेस्टइंडीज के पास टी 20 फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी हैं. ये टीम किसी भी दूसरी टीम को हराने की क्षमता रखती है. बता दें कि वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी 20 विश्व कप डेरेन सैमी की कप्तानी में जीता था.
इंग्लैंड
- आरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड भी पहुँच सकती है. इंग्लैंड टीम बेहद संतुलित है.
- टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज होने के साथ साथ अच्छे ऑलराउंडर हैं जो इंग्लैंड को मजबूत बनाते हैं और सेमीफाइनल के लिए उसकी संभावना को मजबूत करते हैं. बता दें कि 2022 के अलावा इंग्लैंड 2010 में भी टी 20 विश्व कप जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें- “वो मेरे भाई जैसा है..”, इस खिलाड़ी को दोस्त या क्रिकेटर नहीं अपना भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद खुलासा कर चौंकाया
ऑस्ट्रेलिया
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की 4 सेमीफाइनलिस्ट में आरोन फिंच (Aaron Finch) ने एक नाम ऑस्ट्रेलिया का भी लिया है.
- वनडे विश्व कप की तरह टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया प्रभावी नहीं रही है और पिछले 8 एजिशन में सिर्फ 1 बार विश्व कप जीत सकी है.
- आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में यूएई में खेले गए टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी 20 विश्व कप जीता था.
- मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है. टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज के साथ ऑलराउंडर भी हैं जो टीम की संभावना को मजबूत करते हैं.
भारत
- 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप को जीतने वाली भारतीय टीम को भी आरोन फिंच टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टॉप 4 टीमों में देखते हैं.
- फिंच के मुताबिक भारतीय टीम मजबूत है और विश्व कप में न सिर्फ सेमीफाइनल बल्कि चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार के रुप में उतरेगी.
ये भी पढ़ें- “भगवान सब देख..”, नहीं मान रही हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा, तलाक की खबरों के बीच ऐसा पोस्ट कर मचाई सनसनी