Aaron Finch: कंगारू टीम के खिलाड़ी एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपनी टीम के लिए कई जिताऊ पारियां खेली हैं। क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने कई बार अपने बल्ले से आग उगली है। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच एक शानदार खिलाड़ी हैं। हाल ही ऑस्ट्रेलिया टीम के इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया है। बता दें कि, एरोन फिंच ने अपनी ऑलटाइम इलेवन टीम में 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया, जिसमें स्टीव स्मिथ और रिकी पोंटिंग के नाम शामिल हैं।
Aaron Finch की ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग-XI
अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग XI में 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया, जिसमें स्टीव स्मिथ और रिकी पोंटिंग के नाम शामिल हैं और बाकी के 4 इंग्लिश खिलाड़ी है। एरोन फिंच की प्लेइंग XI में ध्यान देने वाली बात यह थी कि उन्होंने विश्व क्रिकेट की प्लेइंग XI को चुनने के बजाय एशेज की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI टीम को चुना। बता दें कि, एरोन ने स्टीव वॉ को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
यह Aaron Finch के सलामी बल्लेबाज
एरोन फिंच ने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी एरोन फिंच ने मैथ्यू हेडन और एलिस्टर कुक को दी। एरोन फिंच की टीम में चौंकाने वाली बात ये रही कि उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ 3 गेंदबाजों को चुना, जबकि 8वें नंबर पर उन्होंने ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जगह दी है। स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैकग्राथ और शेन वार्न फिंच टीम में शामिल होने वाले 3 गेंदबाज हैं।
Aaron Finch की प्लेइंग XI
मैथ्यू हेडन, एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, केविन पीटरसन (इंग्लैंड), स्टीव वॉ (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न।
आर एरोन फिंच के खेल प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने स्ट्रेलिया के लिए 132 वनडे मैच में 41.86 की शानदार औसत के साथ 5232 और 88 टी-20 मैच में 34.44 की औसत और 145.43 के स्ट्राइक रेट से 2686 रन बनाए है।