ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए एरॉन फिंच ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, एक साथ 3 मैच विनर को किया बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Aaron Finch ने WTC फाइनल के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, इन 3 मैच विनर को किया बाहर

WTC Final: साल 2023 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है. मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. महामुकाबला शुरु होने से पहले पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी प्लेइंग एलेवन को चुनते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ दिन पहले रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को चुना था अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच  (Aaron Finch) का नाम जुड़ चुका है. उन्होंने भी WTC फाइनल शुरु होने से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.

एरोन फिंच ने किया प्लेइंग इलेवन का चुनाव

Aaron Finchगौरतलब है कि  WTC फाइनल को शुरु होने में काफी कम दिन बचे हैं. ऐसे में अब पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने टीम इंडिया के लिए 11 सदस्यों का चुनाव किया है. एरोन फिंच ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुल 6 बल्लेबाज़ों को शामिल किया है. एरोन फिंच के मुताबिक टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को शामिल किया जाना चाहिए.

इसके बाद नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर विराट कोहली, और पांचवे नंबर पर अजिंक्य रहाणे को मौका मिलना चाहिए. वहीं उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

इन गेंदबाज़ों को बनाया प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

Aaron Finch एरोन फिंच ने फिरकी गेंदबाज़ के रूप में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को चुना हैं. एरोन फिंच के मुताबिक ओवल के मैदान पर फिरकी गेंदबाज़ अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में उन्होंने शार्दुल ठाकुर, को भी अपनी टीम में शामिल किया है. एरोन फिंच का मानना है कि शार्दुल ठाकुर अपनी बल्लेबाज़ी से भी अहम योगदान दे सकते हैं  इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज का चुनाव किया है.

एरोन फिंच के मुताबिक भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी 

यह भी पढ़ें: VIDEO: 6,6,4,4,4… RCB को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ डाले इतने रन

aaron finch ICC WTC 2023