"मुझसे अब इंतजार नहीं होता", भारत-पाक का लाइव मैच देखने के लिए जल्द रिटायरमेंट लेना चाहते हैं आरोन फिंच, दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 29 Oct 2022, 05:32 AM

Aaron Finch on IND vs PAK Match
Aaron Finch: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला. जिसमें आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने बाज़ी मार ली और 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

भारत लगभग यह मुकाबला हार गया था. लेकिन टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने हार नहीं मानी और वह अंत तक पिच पर डटे रहे. जिसके चलते भारत पाकिस्तान को मात देने में सफल हो पाई. हालांकि अगर मैच की बात करें तो, दोनों देशों के बीच एक गज़ब का मुकाबला देखने को मिला. फैंस को 40 ओवर रोमांचक क्रिकेट देखने का अवसर मिला. ऐसे में इस बड़ी राइवलरी को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Aaron Finch ने भारत-पाक की राइवलरी को लेकर दिया बड़ा बयान

Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने भारत-पाकिस्तान के बीच अक्सर होने वाले रोमांचक मुकाबलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत-पाकिस्तान का मैच मैदान में लाइव जाकर देखना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में विश्वकप में हुए भारत-पाक के मैच को लेकर भी बयान दिया. एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि,

"भारत बनाम पाकिस्तान का खेल अद्भुत था. मैं घर पर बैठा था, घबराया हुआ. मैं उस दिन का इंतजार नहीं कर सकता जब मैं रिटायर होकर और कहीं जाकर लाइव भारत बनाम पाकिस्तान का खेल देखूं "

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल

IND vs PAK- ICC T20 WC 2022

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. जिसके चलते पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी. जिसमें इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक जड़कर अहम योगदान दिया.

वहीं टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को भी 1-1 सफलता मिली.

खराब शुरूआत के बाद भी विराट कोहली ने अकेले दम पर जिताया भारत को मैच

Virat Kohli-Suryakumar Yadav

पाकिस्तान का ओर से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी ज़्यादा निराशाजनक रही. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल सस्ते में आउट होकर वापसी पवेलियन लौट गए. वहीं सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल भी बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाए. ऐसे में भारतीय टीम के 31 रन पर 4 आउट थे. ग़ौरतलब है कि इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने टीम की पारी को बखूबी संभाला और टीम को मैच जितवाया.

दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली. जहां किंग कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए वहीं हार्दिक ने भी 40 रन की शानदार पारी खेली. जिसके चलते टीम पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने में सफल हो पाई.

Tagged:

indian cricket team aaron finch IND vs PAK Pakistan Cricket Team ind vs pak 2022 ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022