भारत लगभग यह मुकाबला हार गया था. लेकिन टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने हार नहीं मानी और वह अंत तक पिच पर डटे रहे. जिसके चलते भारत पाकिस्तान को मात देने में सफल हो पाई. हालांकि अगर मैच की बात करें तो, दोनों देशों के बीच एक गज़ब का मुकाबला देखने को मिला. फैंस को 40 ओवर रोमांचक क्रिकेट देखने का अवसर मिला. ऐसे में इस बड़ी राइवलरी को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Aaron Finch ने भारत-पाक की राइवलरी को लेकर दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने भारत-पाकिस्तान के बीच अक्सर होने वाले रोमांचक मुकाबलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत-पाकिस्तान का मैच मैदान में लाइव जाकर देखना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में विश्वकप में हुए भारत-पाक के मैच को लेकर भी बयान दिया. एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि,
"भारत बनाम पाकिस्तान का खेल अद्भुत था. मैं घर पर बैठा था, घबराया हुआ. मैं उस दिन का इंतजार नहीं कर सकता जब मैं रिटायर होकर और कहीं जाकर लाइव भारत बनाम पाकिस्तान का खेल देखूं "
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. जिसके चलते पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी. जिसमें इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक जड़कर अहम योगदान दिया.
वहीं टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को भी 1-1 सफलता मिली.
खराब शुरूआत के बाद भी विराट कोहली ने अकेले दम पर जिताया भारत को मैच
पाकिस्तान का ओर से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी ज़्यादा निराशाजनक रही. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल सस्ते में आउट होकर वापसी पवेलियन लौट गए. वहीं सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल भी बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाए. ऐसे में भारतीय टीम के 31 रन पर 4 आउट थे. ग़ौरतलब है कि इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने टीम की पारी को बखूबी संभाला और टीम को मैच जितवाया.
दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली. जहां किंग कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए वहीं हार्दिक ने भी 40 रन की शानदार पारी खेली. जिसके चलते टीम पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने में सफल हो पाई.