बबल गम पर कितना पैसा खर्च करते हो? आरोन फिंच ने सवाल का दिया मजेदार जवाब

Published - 12 Apr 2022, 02:39 PM

Aaron Finch

Aaron Finch: आईपीएल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल क्रिकेट कप्तान आरोन फिंच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. फिंच को एलेक्स हेल्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. हालांकि पाकिस्तान में वनडे सीरीज़ और एकमात्र T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट करने के चलते आरोन फिंच इस बार आईपीएल में देरी से जुड़े हैं. इसी के साथ केकेआर ने फिंच (Aaron Finch) की एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक फैन उनसे मज़ेदार सवाल पूछ रहा है.

Aaron Finch से फैन ने पूछा मज़ेदार सवाल

Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच (Aaron Finch) को अक्सर फील्ड पर च्युइंगम खाते हुए देखा जाता है. यह कहने में कोई हर्ज़ नहीं कि फिंच को च्युइंग गम खाने की आदत हो गई है. ऐसे में एक फैन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से पूछा कि वो बबल गम पर कितने पैसे खर्च कर देते हैं? केकेआर द्वारा शेयर की गई वीडियो में इसका जवाब देते हुए फिंच की भी हंसी निकल गई. आरोन फिंच ने इसका जवाब देते हुए कहा,

"अच्छा सवाल है. खैर, हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम जिन चेंजिंग रूम में जा रहे हैं, वहां काफी समर्थन मिल रहा है. जब हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ यात्रा करते हैं तो हम हमेशा बड़ी रकम लेते हैं, इसलिए ये अच्छा है. मेरे पास आईपीएल के लिए भी काफी है."

बताया कैसी पड़ी बबल गम की आदत

Aaron Finch

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा शेयर की गई वीडियो में आरोन फिंच ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनको बबल गम चबाने की आदत कैसे पड़ी. उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा,

"मुझे यकीन नहीं है कि ये कब शुरू हुआ या कैसे शुरू हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि जब मैंने पहली बार शुरुआत की थी तो ये एक नर्वस चीज थी और अब ये सिर्फ एक आदत बन गई है."

इसके अलावा आपको बता दें कि आरोन फिंच (Aaron Finch) आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने से पहले 8 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, गुजरात लायंस, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहले फिंच आईपीएल में खेल चुके हैं. ऐसे में अब उम्मीद है कि बोहोत जल्दी वो अब कोलकाता की पर्पल और गोल्ड जर्सी में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.

Tagged:

IPL 2022 aaron finch kkr Kolkata Knight Riders