Aaron Finch: भारतीय टीम एक बार फिर अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इस हाई वोल्टेज सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्यार भरा सन्देश और आजादी की 75वीं सालगिरह पर बधाई आई है. ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरोन फिंच से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से आधिकारिक अकाउंट से यह बधाई एक वीडियो के रूप में पोस्ट की गयी है. जिसके जरिए कंगारू टीम के कप्तान एरोन फिंच भारत को 75वें स्वंतत्रता दिवस की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 20 सितम्बर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने अपने साथ रिश्तों और आजादी को किया याद
ऑस्ट्रेलिया के टी20 प्रारूप के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) की भारत देश के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ख़ास विडियो पोस्ट की है. इस वीडियो के कैप्शन में बोर्ड ने भारत की आजादी और अपने साथ रिश्तों को लेकर बधाई सन्देश देते हुए आगामी सीरीज को एक जश्न की तरह मनाने की बात कही है. उन्होंने लिखा,
"हमारी पुरुष राष्ट्रीय टीम भारत में दस्तक दे चुकी है। हम भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ और हमारे दोनों देशों के बीच 75 वर्षों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए कुछ समय निकालना चाहते हैं!"
नमस्ते इंडिया, Aaron Finch ने दिया बधाई सन्देश
अपनी टीम की भारतीय धरती पर आने की जानकारी देते हुए एरोन फिंच (Aaron Finch) ने टीम इंडिया के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों पर बात करते हुए आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई की है. उन्होंने इस आजादी के महोत्सव को एन्जॉय करने की बात की कही. उन्होंने वीडियो में कहा,
"नमस्ते, ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आई है. हालांकि, क्रिकेट का इतिहास भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से ही चला आ रहा है. इसके बाद से बहुत सारे मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं. मैं भारत को आजादी की 75वीं वर्षगांठ और दोनों देशों के बीच 75 साल के डिप्लोमेट रिलेशन के लिए बधाई देता हूं. भारत, ऑस्ट्रेलिया और दुनियाभर के लोग इसे सेलिब्रेट करें."
IND vs AUS टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम और स्क्वाड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 20 सितम्बर को मोहाली में होने वाला है. इस मैच के बाद 23 सितम्बर को नागपुर में तथा उसके बाद तीसरा मुकाबला 25 सितम्बर को हैदराबाद में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगा. सभी मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप्लीकेशन पर देख सकेंगे.
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया टीम:
आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.