ऑस्ट्रेलिया को आरोन फिंच (Aaron Finch) की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने इस सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद आरोन फिंच काफी नाराज हैं. उन्होंने इस मुकाबले में मिली हार पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Aaron Finch ने दूसरी हार पर दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच खेली जा रही सीरीज अच्छी नहीं गुजरी है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. जबकि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लंका मे दोनों मुकाबले में कंगारूओं को उबरने नहीं दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) थोड़े चिंतित नजर आए, उन्होंने इस मैच में मिली हार के बाद सफाई देते हुए कहा कि,
'मैदान पर काफी ओस थी और विकेट थोड़ा अच्छा दिखाई दे रहा था जहां गेंद रुक नहीं रही थी. हालांकि, फिर भी मैं श्रीलंका को क्रेडिट देना चाहूंगा। हमें लगा था कि यह सही कॉन्बिनेशन होगा. पहले हाफ में हमने देखा था कि गेंद काफी रुककर आ रही है और हमें लगा था कि यह जारी रहेगा. हालांकि, लाइट्स के अंडर ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला था.'
Pathum Nissanka के तूफान में उड़े कंगारू
श्रीलंका के खिलाड़ी Pathum Nissanka की विस्फोटक पारी के सामने कंगारू गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. पाथुम ने 137 रनों की शानदार पारी खेली. लंका की जीत में इस जीत में निसांका ने अहम भूमिका निभाई. ऑस्टेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका के सामने 292 रनों का लक्ष्या रखा. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य को 48.3 ओवरों में हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच (Aaron Finch) और ट्रेविस हेड ने अच्छी पारी खेली, पर उनकी पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी. फिंच ने 85 गेंदों में 62 रन बनाए थे. वहीं हेड ने 70 रनों का योगदान दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. बता दें कि, 14 के स्कोर के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद फिंच ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को संभाला था. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.