IND vs AUS: आरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना किया। बारिश की वजह से देर से शुरू हुए इस मुकाबले में 20 ओवर की बजाय 8 ओवर रखे गए। 8 ओवर के इस मैच में टॉस हारकर कंगारू टीम ने भारत को 5 विकेट के नुकसान पर 91 रनों का टारगेट दिया। जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया, इस जीत के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-1 से ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली। आइए जानते हैं कि इस हार के बाद कप्तान फिंच का क्या कहना है......
Aaron Finch भारत के खिलाफ मिली हार के बाद आए निराश नजर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/IND-vs-AUS-5.webp)
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद दोनों टीमें इस सीरीज में बराबरी पर आ गई हैं। वहीं, भारत के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) निराश नजर आए और उन्होंने मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
"हम आज अच्छे से अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए, रोहित ने आज बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मैंने भी रन बनाए हैं, मुझे लगता है कि मैं अपनी टीम के लिए योगदान दे सकता हूं। मैथ्यू वेड तो अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी लय में हैं, उनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। जहां तक ऐडम जैंपा की बात है तो उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन हम सही जगह पर अपना काम नहीं कर पाए।"
सीरीज जीतने के लिए Aaron Finch की टीम को अगले मैच में करनी होगी जीत हासिल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/4e.webp)
आरोन फिंच की टीम अगर इस सीरीज में जीत हासिल करना चाहती है तो उसको अगले और आखिरी मुकाबले में भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इस समय दोनों टीमों के खाते में एक-एक जीत दर्ज है। वहीं, टीम के खिलाड़ियों को जीत हासिल करने के लिए एक बार फिर अपनी पुरानी फॉर्म मैदान पर दिखानी होगी।
पहले मुकाबले में कंगारू टीम के खिलाड़ी काफी शानदार नजर आए थे। अब अगले मैच में जीत हासिल करने के लिए उन्हें एक बार फिर वहीं अंदाज दिखाना होगा। क्योंकि भारत को मात देना मेहमान टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला। भारत भी आखिरी मुकाबला हर हालत में जीतने की कोशिश करेगा।