अरोन फिंच को LIVE मैच में अंपायर को गाली देना पड़ा भारी, T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने उठाया यह बड़ा कदम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Aaron Finch

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने विवादों के लिए जानी जाती है. क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्लेजिंग करने बाज नहीं आते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने खिलाड़ी को नहीं बल्कि अंपायर को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि 9 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England, 1st T20) के 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबाला पर्थ में खेला गया. इ

स मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भले 8 रनों से जीत लिया हो, लेकिन आरोन फिंच (Aaron Finch) द्वारा अंपायर के साथ कि गई गाली-गलोच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर फिंच को दोषी पाए जाने पर ICC ने संज्ञान लेते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Aaron Finch ने LIVE मैच में अंपायर को दी गाली

Aaron Finch Aaron Finch

टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया. इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) अंपायार के साथ अपत्ति जनक शब्दों काी इस्तेमाल करते हुए नजर आए. हुआ कुछ यूं था कि  9वें ओवर में कैमरन ग्रीन की तीसरी गेंद पर बटलर अपरकट लगाने से चूक गए और गेंद विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में गई.

जिसके बाद कंगारूओं को लगा कि गेंद बल्ले से टक्करा कर गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपील करने लगे, लेकिन अंपायर ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया. जिसके बाद फिर क्या था. एरोन फिंच साथी खिलाड़ियों से डीआरएस लेने की चर्चा कर रहे थे तब तक समय निकल गया. इसके बाद फिंच अंपायर से उलझ गए और इस दौरान गाली देते हुए कैमरे में कैद हो हो गए.

ICC ने फिंच की हरकत पर उठाया ये कदम

aaron finch injury

कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) के बुरे बर्ताव के लिए  आईसीसी की आचार संहिता के स्तर 1 का उल्लंघन किया. जिस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी ICC ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जिन्हें अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक श्रव्य अश्लीलता के उपयोग से संबंधित है.

फिंच के गलती स्वीकार करने के बावजूद भी एक आधिकारिक फटकार के साथ उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. हालांकि फिंच के लिए राहत की बात यह कि पिछले 24 महीनों में फिंच का पहला अपराध था इस वजह से उन पर सस्पेंड होने का कोई खतरा नहीं है.

बता दें, नियमों के अनुसार जब किसी खिलाड़ी को 24 महीनों के अंदर 4 या उससे अधिक डिमेरिट प्वाइंट मिलते हैं, तो उसे एक निलंबन प्वाइंट में बदल दिया जाता है और उस खिलाड़ी पर इस दौरान कुछ मैचों का बैन भी लगता है. मगर फिंच बैन लगने की स्थिति में नहीं भविष्य में दोबारा इस तरह का उनका बर्ताव देखा जाता है आईसीसी की गाज उनके ऊपर गिरना तय है.

यहां देखें फिंच की शर्मनाक हरकत का वीडियो

aaron finch australia vs england