आरसीबी ने मंदीप सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी के साथ बदला

Published - 28 Oct 2018, 01:29 PM

खिलाड़ी

आईपीएल का विंडो ट्रेडिंग सिस्टम इन दिनों जारी हैं. बता दें, कि इस नियम के अनुसार कोई भी दो आईपीएल टीमें आपस में खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं. बता दें, कि इसी नियम के तहत मुंबई इंडियंस की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को अपनी टीम में शामिल किया हैं. बता दें, कि क्विंटन डी कॉक ने 2018 का आईपीएल आरसीबी की टीम के इए खेला था.

अब आरसीबी ने मंदीप सिंह को मार्क्स स्टोय्निस से बदला

बता दें, कि आरसीबी की टीम ने मंदीप सिंह की भी अदला-बदली कर ली हैं. दरअसल, मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी ने मंदीप सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्क्स स्टोय्निस के साथ बदला हैं.

आईपीएल 2019 में अब मंदीप सिंह किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. वहीं मार्क्स स्टोय्निस आरसीबी की टीम के लिए आईपीएल 2019 में खेलते हुए नजर आयेंगे.

ऐसा रहा था आईपीएल 2018 में मंदीप का प्रदर्शन

आईपीएल 2018 में मंदीप सिंह ने आरसीबी के लिए कुल 14 मैच खेले थे. जिसमे उन्होंने 25.20 की औसत से व 135.48 के अच्छे स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाये थे.

मंदीप सिंह आईपीएल में अबतक कुल 84 मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 20.98 की औसत व 123.32 के स्ट्राइक रेट से 1364 रन बनाये हैं.

ऐसा रहा था आईपीएल 2018 में मार्क्स स्टोय्निस का प्रदर्शन

आईपीएल 2018 में मार्क्स स्टोय्निस ने आरसीबी के लिए कुल 7 मैच खेले थे. जिसमे उन्होंने 24.75 की औसत से व 130.26 के अच्छे स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाये थे.

मार्क्स स्टोय्निस आईपीएल में अबतक कुल 19 मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 23.81 की औसत व 125.96 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाये हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

Tagged:

mandeep singh