रजत पाटीदार के साथ हुए MOYE-MOYE, नए-नवेले गेंदबाज ने 6 फुट दूर उड़ाई गिल्लियां, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rajat Patidar के साथ हुए MOYE-MOYE, नए-नवेले गेंदबाज ने 6 फुट दूर उड़ाई गिल्लियां, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मध्य प्रदेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) दिलीप ट्रॉफी 2024 में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। टूर्नामेंट के तीन मैच खेलते हुए वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं। रजत पाटीदार की फ्लॉप बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया है। इस बीच वह 20 वर्षीय गेंदबाज के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। इंडिया ए के दाएं हाथ के पेसर ने पलक झपकते ही गिल्लियाँ उखेड़ दी, जिसके बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) हक्के-बक्के रह ग।

Rajat Patidar के साथ हुए MOYE-MOYE

दलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो गया है, जिसमें इंडिया ए टीम का मुकाबला इंडिया सी से हुआ। अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई इंडिया ए टीम 297 रन पर ऑलआउट हो गई।

शाश्वत रावत ने 124 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंडिया सी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। इंडिया ए के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज आकिब खान ने बल्लेबाजों को आड़े हाथ लेते हुए तीन खिलाड़ियों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

20 वर्षीय गेंदबाज ने किया क्लीन बोल्ड

इस बीच आकिब खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 31 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की हवाइयां उड़ा दी। वह इंडिया सी की पारी के आठवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए। पहली गेंद उन्होंने रजत पाटीदार को डाली। लेकिन उनकी गेंद की रफ्तार और लेंथ को बल्लेबाज समझने में असफल रहे, जिसके चलते वह गोल्डन डक आउट हो गए।

आकिब खान ने रजत पाटीदार को क्लीन बोल्ड करते हुए गिल्लियाँ उखाड़ दी। इसके बाद वह जमीन पर ही बैठ गए और विकेट को देखते नजर आए। वहीं, अब उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आकिब खान ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में मचाया धमाल

दिलीप ट्रॉफी 2024 में आकिब खान का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। पहले चरण में उनके हाथ तीन सफलताएं लगी, जबकि दूसरे मैच में भी उन्होंने तीन विकेट झटकी।

अब तीसरे मैच में इंडिया ए के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर आकिब खान ने सनसनी मचा दी है। उनकी इस गेंदबाजी को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 20 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए बड़ी बोली लग सकती है।

यह भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल की टीम के इस खिलाड़ी ने काटा बवाल, 124 रन जड़कर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने बांधे विराट कोहली की तारीफ़ों के पुल इस वजह हो सकती है संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसीदिलीप ट्रॉफी 2024 में रियान पराग का बल्ला रहा खामोश संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा के लिए शेयर किया ऐसा ट्वीट 

Rajat Patidar duleep trophy 2024 Aaqib Khan