IND vs PAK: वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। हालांकि सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 14 अक्टूबर होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच पर रहेगी। इस मैच को लेकर पाकिस्तान की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गयी है। पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी बताई है और टीम इंडिया के खिलाफ जहर भी उगला है।
IND vs PAK मैच को लेकर पूर्व पाक कप्तान का बयान
Aaqib Javed
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अब तक 7 बार मुकाबला हुआ है और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। हालांकि, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहली बार भारत को हराने में सफल रहा। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें अभी तक जीत का मुंह देखना बाकी है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम इस बार यह रिकॉर्ड बदलना चाहती है। इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व स्टार आकिब जावेद का मानना है कि पाकिस्तान की यह टीम ऐसा करने में सक्षम होगी।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को जीत का दावेदार बताते हुए भारतीय टीम की कमियों पर प्रकाश डाला। पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत करते हुए आकिब ने माना कि भारतीय टीम में बड़े नाम हैं लेकिन उनके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम को अधिक संतुलित और युवा बताया। इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दावा किया कि भारतीय धरती पर बाबर की टीम की जीत की संभावना ज्यादा है।
आकिब जावेद ने कहा
Aaqib Javed
भारत और पाक्सितान (Ind vs Pak) मैच को लेकर आकिब जावेद ने कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम संतुलित है और खिलाड़ियों की उम्र का ग्राफ बहुत अच्छा है, भारत उस स्तर पर है जहां उनके पास बड़े नाम हैं लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म वैसी नहीं है। वे संघर्ष करेंगे और उनके लिए नए खिलाड़ी ढूंढने की जरूरत पड़ सकती है। एक संयोजन बनाना होगा। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास भारत में जाकर भारत को हराने का शानदार मौका है।'
Ind vs Pak मैच के दौरान जंग जैसा माहौल होता है
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। इस विश्व कप फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मैच होगा। इस मैच को लेकर एक अलग ही माहौल बन रहा है। बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक कारणों के चलते कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों केवल आईसीसी और एशिया कप के टूर्नामेंट में आपस में भिड़ती है। इस वजह से जब ये दोनों टीमें भिड़ती है तो हर मैच को युद्ध की तरह माना जाता है।
ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज
"उनके पास सिर्फ बड़े नाम है, हम उनको घर में घुसकर हराएंगे", पाकिस्तानी दिग्गज ने टीम इंडिया पर उछाला कीचड़
Follow Us
IND vs PAK: वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। हालांकि सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 14 अक्टूबर होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच पर रहेगी। इस मैच को लेकर पाकिस्तान की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गयी है। पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी बताई है और टीम इंडिया के खिलाफ जहर भी उगला है।
IND vs PAK मैच को लेकर पूर्व पाक कप्तान का बयान
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अब तक 7 बार मुकाबला हुआ है और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। हालांकि, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहली बार भारत को हराने में सफल रहा। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें अभी तक जीत का मुंह देखना बाकी है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम इस बार यह रिकॉर्ड बदलना चाहती है। इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व स्टार आकिब जावेद का मानना है कि पाकिस्तान की यह टीम ऐसा करने में सक्षम होगी।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को जीत का दावेदार बताते हुए भारतीय टीम की कमियों पर प्रकाश डाला। पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत करते हुए आकिब ने माना कि भारतीय टीम में बड़े नाम हैं लेकिन उनके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम को अधिक संतुलित और युवा बताया। इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दावा किया कि भारतीय धरती पर बाबर की टीम की जीत की संभावना ज्यादा है।
आकिब जावेद ने कहा
भारत और पाक्सितान (Ind vs Pak) मैच को लेकर आकिब जावेद ने कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम संतुलित है और खिलाड़ियों की उम्र का ग्राफ बहुत अच्छा है, भारत उस स्तर पर है जहां उनके पास बड़े नाम हैं लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म वैसी नहीं है। वे संघर्ष करेंगे और उनके लिए नए खिलाड़ी ढूंढने की जरूरत पड़ सकती है। एक संयोजन बनाना होगा। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास भारत में जाकर भारत को हराने का शानदार मौका है।'
Ind vs Pak मैच के दौरान जंग जैसा माहौल होता है
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। इस विश्व कप फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मैच होगा। इस मैच को लेकर एक अलग ही माहौल बन रहा है। बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक कारणों के चलते कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों केवल आईसीसी और एशिया कप के टूर्नामेंट में आपस में भिड़ती है। इस वजह से जब ये दोनों टीमें भिड़ती है तो हर मैच को युद्ध की तरह माना जाता है।
ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज