Babar Azam: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. टूर्नामेंट के 22वें मैच में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से हार गई है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से भी हार चुकी है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना हो रही है. साथ ही कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. साथ ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाबर आजम (Babar Azam) की जगह 23 साल के खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाने की मांग की है.
Babar Azam की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की उठी मांग
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद का मानना है कि बाबर आजम (Babar Azam) की जगह शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए. उनका मानना है कि बाबर वो फैसले नहीं ले सकता, जो शाहीन ले सकते है. उनका मानना है कि शाहीन ने लाहौर कलंदर्स को दो बार पीएसएल का खिताब जिताया है. इस दौरान उनकी कप्तानी शीर्ष स्तर की रही है.
आकिब जावेद ने एक पाकिस्तानी चैनल पर अफगानिस्तान से मिली हार पर चर्चा करते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा,
'शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान होना चाहिए!' बाबर आजम(Babar Azam) वो फैसले नहीं ले सकते जो शाहीन लेते हैं. उन्होंने लाहौर कलंदर्स को दो पीएसएल फाइनल में जीत दिलाई और उनकी कप्तानी शीर्ष स्तर की थी।'
'Shaheen Afridi should be Pakistan's captain! Babar Azam cannot take decisions which Shaheen takes. He won Lahore Qalandars two PSL finals and his captaincy was top notch' - Aqib Javed 👀 #CWC23 #PAKvsAFG pic.twitter.com/Z0pHcRLb18
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 24, 2023
कई पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों ने उठाई मांग
आपको बता दें कि आकिब जावेद ही नहीं पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी से नाखुश हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद वसीम अकरम, शोएब अख्तर, शोएब मलिक जैसे कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी इसी ओर इशारा किया है. इन सभी ने बाबर की कप्तानी को औसत दर्जे का बताया है. किसी ने बाबर को साधारण कप्तान बताया तो किसी ने उन्हें अपनी गलतियों से नहीं सीखने वाला कप्तान बताया. इसका मतलब है कि एक ही गलती बार-बार की जा रही है और यही वजह है कि बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.
बाबर आजम ने खेली थी अर्धशतकीय पारी
गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) ने अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके चलते पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.