Aaqib Javed: क्रिकेट जगत में भारतीय और पाकिस्तानी फैंस के बीच का टशन किसी से छुपा नहीं है, दोनों ही देशो का मूड क्रिकेट के मैदान में उनकी टीम के प्रदर्शन से तय होता है। मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच रेगुलर क्रिकेट नहीं खेली जाती है। लेकिन इसके बावजूद इस राइवलरी से बड़ी कोई राइवलरी नहीं है। इसीलिए अक्सर दोनों देशों के खिलाड़ियों की तुलना होना आम है, हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तानी सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के हेड कोच आकीब जावेद (Aaqib Javed) ने एक विवादास्पद दांवा ठोककर सुर्खियां बटोर ली है।
Aaqib Javed ने बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर दिया बयान
आकीब जावेद (Aaqib Javed) का मानना है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह से बेहतर है। विराट और बाबर की तुलना करते हुए जावेद (Aaqib Javed) ने कहा कि आजम कोहली से काफी आगे हैं, पाकिस्तानी स्टार अपने करियर के चरम पर है।
उन्होंने वर्तमान में सभी प्रारूपों में प्रदर्शन कर रहे दो खिलाड़ियों के आधार पर अपनी राय साझा की, और उन्हें लगता है कि आजम सभी प्रारूपों में कामयाबी हासिल कर रहे हैं, जबकि कोहली एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। जावेद ने कहा,
“अब मुझे लगता है कि बाबर आगे है। कोहली अपने चरम पर थे लेकिन अब नीचे जा रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर, बाबर ऊपर जा रहा है।"
Aaqib Javed ने शाहीन को बताया बुमराह से आगे
आकीब जावेद ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच भी तुलना करते हुए बेहतर तेज गेंदबाज पर भी अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा की अफरीदी और बुमराह दोनों आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पांच टेस्ट गेंदबाजों में हैं, और दोनों रेड-बॉल क्रिकेट में लाजवाब रहे हैं। लेकिन जावेद का मानना है कि अफरीदी अब बुमराह से आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा,
“अब मुझे लगता है कि शाहीन बुमराह से बेहतर है क्योंकि जब शाहीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आया था तो बुमराह ने पहले ही खुद को स्थापित कर लिया था और आलोचक कहते थे कि बुमराह टेस्ट, टी 20 आई और इसलिए अच्छा कर रहा है, लेकिन अब शाहीन ने साबित कर दिया है कि वह और भी बेहतर है और बुमराह की तुलना में अधिक क्षमता वाला है।