"उसे बैट पकड़ना तो आता नहीं..", BCCI सचिव जय शाह के खिलाफ इस दिग्गज ने उगला जहर, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
aap-leader-sanjay-singh-said-that-jai-shah-does-not-know-how-to-hold-a-bat-and-made-him-the-secretary-of-bcci

Jay Shah: भारत में इन दिनों चुनावी माहौल है. गली नुक्कड़ से लेकर गली चौराहे पर सिर्फ सियासत की बातें हो रही है. इस बीच राजनीतिक पार्टियों के राजनेता भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेतागण अपनी रोटियां सेंकने के लिए उंट पटांग बयानबाजी कर रहे हैं.

इस बीच भारत के गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह के बेटे जय शाह (Jay Shah) को विपक्षी पार्टियां निशाने पर ले रही हैं. आम आदमी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने BCCI सचिव जय शाह को आड़े हाथ लेते हुए विवादित बयान दे डाला है.

संजय सिंह ने BCCI के सचिव Jay Shah पर बोला हमला

  • भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए मैदान पर है. अपनी उपलब्धि और विपक्ष की कमियां गिनाकर सत्ता पर काबिज होने के पूरी कोशिश जारी है. बता दें कि चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल और मई 2024 पूरी होनी. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में होगा. उससे पहले राजनेता बयानबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आम आदमी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला है.

''बैट पकड़ना नहीं आता और उसे सचिव बना दिया''

BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) को भारत के दिग्गज पॉलिटिशियन अमित शाह का बेटा होने के कारण खामिया भुगतना पड़ता है. लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर शाह राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं. संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कटाक्ष करते हुए कहा,

''अमित शाह के बेटे को क्रिकेट का बल्ला पकड़ना  तक नहीं आता है उससे बावजूद भी BCCI के सचिव बनाया हुआ है और हमारे घर के बेटे जवान बनेंगे, मोदी जी को 73 साल की उम्र में तीसरी बार मौका चाहिए. हमारे बेटे 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे. ये लोग घोर परिवारवादी है. अपने परिवार और दोस्तों को आगे बढ़ाने के कुछ भी कर सकते हैं.''

सचिव बनने पर Jay Shah लगते रहे हैं गंभीर आरोप

  • जय शाह (Jay Shah) को क्रिकेट खेलने का कोई खास अनुभव नहीं रहा है यह बात तो सच है.  लेकिन, वह BCCI के सचिव का पद संभाल रहे हैं. जिसकी वजह के उन्हें फैंस और राजनेता के द्वारा ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. उन पर आरोप भी लगते रहते है कि उन्हें अपने पिता अमित शाह की वजह से सचिव की कुर्सी मिली है.
  • लेकिन, उनकी मजाक उड़ाने से पहले यह जान लेना चाहिए कि वह क्रिकेट के प्रसाशनिक विभाग से जुड़ रहे हैं. उन्हें क्रिकेट को चनाने के बारे में अच्छी तरह से पता है. वह सिस्टम को अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे ही नहीं उन्हें जनवरी 2021, 2024 में एशियाई क्रिकेट परिषद ने शाह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
  • जानकारी के लिए बता दें कि जय शाह (Jay Shah) साल 2015 में BCCI से जुड़े. यहां उनको फिनांस और मार्केटिंग कमिटी का सदस्य चुना गया. इसके बाद जय शाह ने साल 2019 में GCA के जॉइंट सेक्रेटरी की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़े:विराट कोहली की वजह से टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठा है ये खिलाड़ी, विश्व कप की भी मिल गई टिकट, खुद किया खुलासा!

bcci indian cricket team jay shah Sanjay Singh