लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं हो पाए थे. लेकिन अब वो चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) खेली जाने लिमिटेड ओवर की घरेलू सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश है. इस मामले को लेकर पाकिस्तानी पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहेल (Aamer Sohail) ने एक बड़ा बयान दिया है.
रोहित शर्मा को ही मिलनी चाहिए टेस्ट की भी कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद टेस्ट की कप्तानी के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. जिसमे लिमिटेड ओवर के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा, केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बूमराह (Jasprit Bumrah) जैसे नाम शामिल है. पाकिस्तानी पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहेल (Aamer Sohail) की माने तो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे अच्छे विकल्प है. स्पोर्ट्स स्टार से की बातचीत में उन्होंने कहा,
वो टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं. मुझे नहीं लगता कि कप्तानी करने का असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ेगा. कप्तानी में उन्हें अपनी IPL कप्तानी का अनुभवों का भी फायदा मिलेगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच की क्रिकेट जंग दुनिया में हर कोई देखना चाहता है
भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड क्रिकेट की 2 सबसे चिर-प्रतिद्वंदी टीमें है. लेकिन साल 2012 के बाद से ये दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले में ही भिड़ती है. दोनों देशो के बीच चल रहे राजनितिक विवाद के कारण ये पिछले 10 सालों से किसी बाइलेटरल सीरीज का हिस्सा नहीं बने हैं. सोहेल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा इन मुद्दों के ऊपर भी बातचीत की. उन्होंने कहा,
ICC लगातार ये कहता रहा है कि क्रिकेट में राजनीति को नहीं लाना चाहिए. क्रिकेट के नजरिए से मैं भी इस बात पर सहमत हूं. भारत-पाकिस्तान के (IND vs PAK) बीच की क्रिकेट जंग दुनिया में हर कोई देखना चाहता है. क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है.